EMI tenure : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फ्लोटिंग रेट लोन लेने वालों को राहत दी है. RBI ने बैंकों और नॉन- बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC) को निर्देश दिए हैं कि वे फ्लोटिंग रेट लोन लेने वालों को लोन रीसेट के समय फिक्स्ड रेट पर जाने, EMI बढ़ाने या बढ़ाने (EMI tenure) का ऑप्शन भी दें।
ये 4 अहम बातें याद रखें
- RBI ने यह भी कहा है है कि फ्लोटिंग रेट लेने वाले कंस्यूमर्स EMI बढ़ाने या टेन्योर बढ़ाने (EMI tenure) का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।
- EMI बढ़ाने से कंस्यूमर को लोन चुकाने में ज्यादा टाइम लगेगा, लेकिन उनकी मंथली किस्त कम हो जाएगी।
- RBI ने यह भी कहा है कि बैंकों या एनबीएफसी को यह कंफर्म करना होगा कि लोन पीरियड में बढ़ोतरी (EMI tenure) के रिजल्ट के तौर पर नेगेटिव अमॉर्टिसेशन न हो।
- नेगेटिव अमॉर्टिसेशन तब होता है, जब कन्स्यूमर लोन व कम इंट्रेस्ट चुकाता है।
1 January 2024 : नए साल के पहले निपटा लें ये सभी काम, नहीं तो बढ़ जाएगी मुश्किल
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.