ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स ने भारत के 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है. इसमें मात्र एक महिला है जिन्होंने कमाई के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है और 5वें नंबर पर हैं.
मुकेश अंबानीमुकेश अंबानी भारत के पहले सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी नेटवर्थ 92.3 अरब डॉलर है. इस साल उनकी प्रॉपर्टी में 5.16 अरब का ग्रोथ हुआ है.
गौतम अडानीअडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भारत के 2nd सबसे अमीर शख्स हैं. इनकी संपत्ति 85.1 अरब डॉलर है. इस साल अडानी की संपत्ति में 35.54 अरब डॉलर की गिरावट आई है.
शापूर मिस्त्रीशापूर मिस्त्री भारत के तीसरे और दुनिया के 40वें सबसे अमीर शख्स हैं. इनकी संपत्ति इस वक्त 34.1 अरब डॉलर है.
Image - X
शिव नादरशिव नादर इस वक्त भारत के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इनकी संपत्ति इस साल के अंत तक 32.6 अरब डॉलर है.
Image Source - Wikipedia
सावित्री जिंदलसावित्री जिंदल भारत की 5वीं सबसे अमीर शख्स और एक मात्र सबसे अमीर महिला हैं. इनकी नेटवर्थ इस वक्त 25.3 अरब डॉलर है.
Image Source - gqindia.com
अजीम प्रेमजीअजीम प्रेमजी भारत के छठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इनकी नेटवर्थ इस समय 24.5 अरब डॉलर है.
Image Source - Wikipedia
दिलिप संघवीदिलिप संघवी भारत के सातवें और दुनिया के 85वें सबसे अमीर शख्सियत हैं. उनकी नेट वर्थ 20.3 अरब डॉलर है.
Image Source - News18 Hindi
लक्ष्मी मित्तललक्ष्मी मित्तल भारत के आठवें और दुनिया के 89वें सबसे अमीर शख्स हैं. मित्तल की नेटवर्थ 19.8 अरब डॉलर है.
Image Source - Wikipedia
राधाकृष्ण दमानीराधाकृष्ण दमानी भारत के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. दमानी की नेटवर्थ 19.4 अरब डॉलर है.
Image Source - The Economic Times
कुमार बिरलाकुमार बिरला भारत के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. बिरला की नेटवर्थ इस समय 17.7 अरब डॉलर है.