IPL इत‍िहास के 10 सबसे महंगे प्लेयर

मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़) IPL इत‍िहास के सबसे महंगे ख‍िलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क बन गए हैं. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

Image  - Insta  (mstarc56fans)

पैट कमिंस (20.50 करोड़) पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा है.

Image  - Insta  (patcummins30)

सैम करन (18.50 करोड़) इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन IPL ऑक्शन में बिकने वाले तीसरे सबसे महंगे प्लेयर हैं. सैम करन को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है.

Image  - Insta  (samcurran58)

कैमरन ग्रीन (17.50 करोड़) कुरेन ग्रीन को मुंबई इंडियंस (MI) ने 17.50 करोड़ में खरीद लिया था. ग्रीन आगामी IPL सीजन में RCB के लिए खेलते नजर आएंगे.  मुंबई इंडियंस ने उन्हें ऑक्शन से पहले ट्रेड कर दिया था.

Image  - Insta  (__camgreen__)

बेन स्टोक्स (16.25 करोड़) बेन स्टोक्स आईपीएल इतिहास के पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्हें IPL 2023 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

Image  - Insta  (stokesy)

क्रिस मॉरिस (16.25 करोड़) क्रिस मॉरिस को IPL 2021 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

Image  - Insta  (tipo_morris)

युवराज सिंह (16 करोड़) युवराज सिंह को IPL 2015 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 16 करोड़ में खरीदा था.

Image  - Insta  (yuvisofficial)

निकोलस पूरन (16 करोड़) निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जायंट ने IPL 2023 के ऑक्शन में 16 करोड़ रुपये में खरीदा था.

Image  - Insta  (nicholaspooran)

ईशान किशन (15.25 करोड़) ईशान किशन को मुंबई इंडियन्स ने IPL 2022 के ऑक्शन में 15.25 करोड़ में खरीदा था.

Image  - Insta  (ishankishan23)

काइल जैमिसन न्यूजीलैंड के खिलाड़ी काइल जैमिन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) ने IPL 2021 में 15 करोड़ में खरीदा था.