Kadupul Flowerकडुपुल फूल को दुनिया का सबसे महंगा फूल कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि अपने कैकटस वाले जड़ों के कारण इसकी लाइफ बहुत कम होती है. इसे नाइट क्वीन कहा जाता है.
Image - Wikipedia
Juliet Rose जूलियट रोज़ को दुनिया के सबसे महंगे फूलों में से है। इसका रंग खुबानी होता है और इसमें से पीच की खुशबू आती है.
Photo by Unsplash
Gold Kinabalu Orchidयह फूल अपनी दुर्लभता के कारण बेहद महंगा है. ये सिर्फ मलेशिया के किनाबालु नेशनल पार्क में दिखता है.
Image - Wikipedia
Blue Hydrangeaब्लू हाइड्रेन्जिया की नीली पंखुड़ियों के कारण ये दूसरे हाइड्रेन्जिया से काफी महंगी होती है. ये फूल मिनटों में मुरझाने के लिए जाने जाते हैं.
Black Bat Flowerब्लैक बैट फूल को डेविल फ्लावर भी कहा जाता है. ये दुर्लभ फूल अक्टूबर और नवंबर के दौरान खिलता है.
Image - Wikipedia
Saffron Crocusसैफरॉन क्रॉकस आमतौर पर केसर क्रोकस के नाम से जाना जाता है. केसर दुनिया की सबसे महंगी जड़ी-बूटियों में से एक है. महंगी होने के बावजूद इसकी काफी मांग है.
Gloriosa Lilyऔषधीय उपयोग के कारण ये फूल वेस्टर्न देशों में निर्यात किया जाता है. इस फूल के अलग-अलग खूबसूरत शेड्स होते हैं.
Lisianthusलिसिंथियस फूल महंगा है क्योंकि तने से काटने के बाद यह केवल कुछ दिनों तक ही जिंदा रहता है. इन्हें 'कागज़ के फूल' कहा जाता है
Image - India Mart
Lily of the Valleyलिली ऑफ द वैली के फूल लंबे समय से राजपरिवार से जुड़े हैं. ये प्रेम, मातृत्व और पवित्रता के प्रतीक के हैं.
Himalayan Poppyब्लू हिमालयन पॉपी को हिमालयी 'फूलों की रानी' कहा जाता है. इस फूल का इस्तेमाल तिब्बती चिकित्सा पद्धतियों में फेमस है.