Chinese Garlic : अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से खींचातनी चली आ रही है। अब अमेरिका-चीन के बीच एक नई बात पर बहस शुरू हो गई है, वो भी लहसुन को लेकर। दरअसल, अमेरिकी सीनेटर रिक स्कॉट ने चीन के लहसुन को नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा बता दिया है। उनका दावा है कि चीन से अमेरिका आने वाले लहसुन (Chinese Garlic) खतरनाक है क्यों चीन में लहसुन मल के पानी यानी नाले के पानी में उगाया जा रहा है।
क्या सच में Chinese Garlic है खतरनाक
चीन से अमेरिका में इम्पोर्ट होने वाले लहसुन (Chinese Garlic) पर अमेरिकी सीनेटर ने कहा कि चीनी लहसुन देश की सिक्योरिटी के लिए सही नहीं है। इस पर आगे बात करते हुए अमेरिकी सीनेटर ने बाइडेन गवर्नमेंट से मांग की है कि चीनी लहसुन से नेशनल सिक्योरिटी पर पड़ने वाले असर की जांच होनी चाहिए और अगर लहसुन सच में मल के पानी में उगाया जा रहा है तो उसे तुरंत बैन करना चाहिए।
अमेरिकी सीनेटर रिक स्कॉट ने कॉमर्स मिनिस्टर को इस संबंध में लेटर भी लिखी है। लेटर में सीनेटर ने दावा किया है कि चीन में लहसुन गंदे तरीके से उगाया जा रहा है। लहसुन (Chinese Garlic) उगाने में मल के पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है। सीनेटर ने अलग-अलग तरह के लहसुन की जांच के बारे में भी बताया। उन्होंने साबुत, कलियां, छिले हुए, फेश, फोजन, पानी या दूसरे पदार्थ में पैक सभी तरह के लहसुन की जांच की मांग की है।
बता दें, कि अमेरिका में सबसे ज्यादा लहसुन चीन (Chinese Garlic) से ही आता है। चीन लहसुन का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है और अमेरिका उसका सबसे बड़ा कंज्यूमर। अमेरिका पहले भी चीन पर आरोप लगाता रहा है कि चीन कैसे बेहद कम कीमतों पर उसको लहसुन भेजता है।
चीन अपने लहसुन को अमेरिका में खपा रहा है। गौरतलब है कि 90 के दशक में अमेरिका ने चीन के तमाम सामानों पर भारी-भरकम टैक्स लगा दिया था, जिससे कि अमेरिका के प्रोडक्ट्स की कीमतों को मार्केट में गिराना ना पड़े। फिर साल 2019 में ट्रंप सरकार ने इन टैरिफ को और ज्यादा बढ़ा दिया था। इससे अमेरिका और चीन में व्यापार को लेकर टेंशन काफी बढ़ गई थी।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.