Forbes ने दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट जारी की है. आइये जानते हैं इस लिस्ट की Top 10 सबसे ताकतवर महिलाओं के नाम.

1 - उर्सुला वॉन डेर लेयेन

उर्सुला वॉन डेर लेयेन जुलाई 2019 में राष्ट्रपति चुनी जाने वाली पहली महिला हैं.

Image - Insta (ursulavonderleyen)

2 - क्रिस्टीन लेगार्ड

क्रिस्टीन मेडेलीन ओडेट लेगार्ड एक फ्रांसीसी राजनीतिज्ञ और वकील हैं.

Image - Insta (christinelagarde)

3 - कमला हैरिस  

कमला हैरिस एक अमेरिकी राजनीतिज्ञ हैं. कमला USA की पहली महिला उपराष्ट्रपति हैं.

Image - Insta (kamalaharris)

4 - जियोर्जिया मेलोनी 

जियोर्जिया मेलोनी इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं, और दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर महिला हैं.

Image - Insta (giorgiameloni)

5 - टेलर स्विफ्ट

टेलर स्विफ्ट एक बेहद फेमस अमेरिकी सिंगर और गीतकार हैं. 

Image - Insta (taylorswift)

6 - करेन एस. लिंच 

करेन एस. लिंच अमेरिकी बिजनसवुमन और CVS Health की प्रेसिडेंट और CEO हैं.

Image - Wikipedia

7 - जेन फ्रेजर 

सिटीग्रुप के CEO जेन फ्रेजर दुनिया की सातवीं सबसे ताकतवर महिला हैं.

Image - Wikipedia

8 - अबीगैल जॉनसन 

अबीगैल पियरेपोंट जॉनसन अमेरिकी अरबपति व्यवसायी हैं, और फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स के संस्थापक एडवर्ड सी. जॉनसन II की पोती हैं.

Image - Wikipedia

9 - मैरी बर्रा 

मैरी टेरेसा बर्रा अमेरिकी व्यवसायी हैं, जो 15 जनवरी, 2014 से जनरल मोटर्स की प्रेसिडेंट और CEO हैं.

Image - Wikipedia

10 - मेलिंडा फ्रेंच गेट्स  

फोर्ब्स की लिस्ट में फ्रेंच गेट्स सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से 10वें नंबर पर हैं. मेलिंडा गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिलगेट्स की एक्स वाइफ हैं.

Image - Wikipedia