सर्दियों के मौसम में घर के अंदर लगाने वाले
10 खुशबूदार
पौधे !
Lavender
लैवेंडर की खुशबू से अनिंद्र दूर और मन को शांती महसूस होता है.
Plumeria
ये एक अमेरिकन प्लांट है. इसकी खुशबू मन-मस्तिष्क को सुकून देती है. प्लूमेरिया के कई औषधी गुण भी हैं.
Orchid
ऑर्किड के घर में प्यार की भावना आती है. ये फूल आपको सफेद, पीले, गुलाबी और कई खूबसूरत रंगों में मिल जाएंगे.
Jasmine
जास्मिन एक ऐसा पौधा है जो घर के कोने-कोने में अपनी महक छोड़ता है. ये घऱ के वातावरण को फ्रेश रखता है.
Eucalyptus
युकलिप्टुस का कूल और मिंटी खुशबू आपके मूड को तुरंत फ्रेश करता है.
Pansy
पैन्सी औपको कई खूबसूरत रंगों में मिल जाएंगे. ये एक नेचुरल रूम फ्रेश्नर के तरह काम करता है.
Tuberose
रजनीगंधा से आपसी प्यार बढ़ता है. इसकी मनमोहक खुशबू पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाती है.
Begonia
बेगोनिया को घर के अंदर आसानी से लगाया जा सकता है. इसके सुंदर लाल फूलों वाले गमलों को आप टांग भी सकते हैं.
Gardenia
गार्डेनिया हवा को शुद्ध करता है. गार्डेनिया के फूलों का इस्तेमाल ट्रेडिश्नल मेडिसिन के लिए भी किया जाता है.
Passiflora
पैशन फ्लावर की मंत्रमुग्ध कर देने वाली खुशबू माहौल को और भी खूबसूरत बना देती है.
2023 में ये हैं, दुनिया के
10
सबसे
सस्ते
शहर !
Learn more