Dhanteras 2023 : सुख समृद्धि और वैभव की कामना का पर्व धनतेरस कार्तिक कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। त्रयोदशी तिथि 10 नवंबर को दिन में 11.47 बजे से लग रही है, जो 11 नवंबर को दोपहर 1.14 बजे तक रहेगी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में ज्योतिष विभाग के अध्यक्ष प्रो गिरिजा शंकर शास्त्री के अनुसार, प्रदोष काल सूर्यास्त से रात्रि पर्यंत धनतेरस (Dhanteras 2023) पूजन का शुभ मुहूर्त होगा।
यमराज को दीपदान के लिए सायंकाल व्याप्त त्रयोदशी की प्रधानता है। इसलिए 10 नवंबर की सांयकाल त्रयोदशी प्राप्त होने से इसी दिन धनतेरस मनाया जाएगा। तिथि विशेष पर आरोग्य के देवता भगवान धनवंतरि के साथ ही शुभ-लाभ व श्री-समृद्धि की कामना से लक्ष्मी-गणेश का पूजन किया जाता है।
Dhanteras 2023 पर खरीदारी का उत्तम मुहूर्त
ज्योतिर्विदों के अनुसार, भले ही त्रयोदशी तिथि दोपहर में लग रही है पर खरीदारी पूरे दिन रात की जा सकती है। धन त्रयोदशी पर गणेश लक्ष्मी की मूर्ति और स्थिर लक्ष्मी क्रय (संग्रह) की परंपरा है। इसमें प्रातः 7.05 से 9.22 तक वृश्चिक, 1.15 से 2.46 तक कुंभ, 5.51 से 7.47 तक वृषभ आदि लग्न उत्म है। वैसे पूरे दिन-रात खरीदारी कर सकते हैं।
वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में चढ़ेगा 21 क्विंटल प्रसाद
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के मुख्य परिसर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में धनतेरस (Dhanteras 2023) से लेकर अन्नकूट तक पांच द्वसीय महापर्व का आयोजन होगा। इसमें पांच दिन तक मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा का दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे। वहीं अन्नकूट पर्व पर इस बार 21 क्विंटल प्रसाद को भोग चढ़ेगा जो दर्शनार्थियों को भी हेल्प डेस्क से प्राप्त हो सकेगा।
काशी में खुलेंगे धनवंतरि के पट
कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी पर धनतेरस के मान विधान अनुसार, वाराणसी के सुड़िया स्थित वैद्यराज स्व. शिव कुमार शास्त्री के निवास में विराजमान भगवान धनवंतरि के दर्शन होंगे। दोपहर में वैद्यराज परिवार आयुर्वेद के जनक भगवान धनवंतरिका श्रृंगार पूजन करेगा और शाम 5 बजे सार्वजनिक दर्शन के लिए मंदिर के पट खोल दिए जाएंगे।
धनवंतरि भगवान की भारत की एकमात्र अष्टधातु की मूर्ति के दर्शन साल में सिर्फ एक दिन धनतेरस पर ही होते हैं। दुर्लभ मूर्ति लगभग 300 साल पुरानी है। रजत छत्र धारण किए लगभग 25 किलो की अष्टधातु की मूर्ति की पूजा अर्चना कई पीढ़ियों से वैद्यराज परिवार करता आ रहा है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.