सर्दियों के मौसम में घर के अंदर लगाने वाले 10 खूबसूरत पौधे !

(Spider Plant)   स्पाइडर प्लांट को धन को आकर्षित करने वाला माना जाता है.

(Boston Fern)   बोस्टन फर्न सदाबहार पौधा है. 

(Orchid) ऑर्किड एक नेचुरल एयर प्यूरिफायर है.

(Jade Plant) जेड प्लांट की पत्तियों से बनी चाय पीने से मधुमेह के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है.

(Peace Lily) वास्तु के अनुसार, पीस लिली घऱ में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह का प्रवाह करता है.

Image - Amazon.in

(Flaming katy)   फ्लेमिंग कैटी सर्दियों की उदासी को दूर भगाने के लिए एक आदर्श पौधा है.

(Chinese Evergreen) चाइनीज एवरग्रीन पौधे NASA की वायु-शुद्ध करने वाले पौधों की List में है. 

Image - Wikipedia

(Petunia)   पेटुनिया तनाव के स्तर को कम करने में मदद करता है

(Bamboo Plant) बांस का पौधा- वास्तु और फेंगशुई में बांस के पौधे को बेहद भाग्यशाली माना जाता है.

(Lantana) लैंटाना की पत्तियों का इस्तेमाल ज्यादातर बुखार के इलाज, खांसी के इलाज के लिए हर्बल दवा में किया जाता है.

Image - Wikipedia