Time Out Rule : श्रीलंकाई के ऑलराउंडर प्लेयर एंजेल मैथ्यूज सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे और थोड़ी ही देर में बिना बैटिंग किए वापस पवेलियन में लौट गए। थोड़ी देर तो किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या। तब श्रीलंका का स्कोर 24.2 ओवर में चार विकेट पर 135 रन था, जो 24.2 ओवर में पांच विकेट पर 135 रन हो गया। अंपायर मराइस इरासमस ने मैथ्यूज को टाइम आउट करार कर दिया। इसके साथ ही मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में इस तरह से आउट होने वाले (Time Out Rule) पहले बल्लेबाज बन गए।
आखिर हुआ क्या था ?
दरअसल, सदीरा समरविक्रमा का विकेट गिरने के बाद एंजेलो मैथ्यूज अपने टाइम पर क्रीज पर पहुंच गए थे। जैसे ही उन्होंने बल्लेबाजी के लिए पोज लिया और अपने हेलमेट का स्ट्रैप कसना चाहा तो वह टूट गया। मैथ्यूज ने बिना कोई गेंद खेले दूसरे हेलमेट की मांग की।
इसके बाद सबस्टीट्यूट खिलाड़ी डगआउट की जगह पवेलियन से हेलमेट लेकर पहुंचा, जिसमें उसे थोड़ा वक्त लग गया। इस बीच बांग्लादेश के कप्तान अल हसन को उनके टीम के एक फील्डर ने बताया कि आप चाहे तो टाइम आउट की अपील कर सकते हैं। अल हसन ने अंपायर से टाइम आउट की अपील कर दी। इस बीच मैथ्यूज अंपायरों को अपने टूटा हेलमेट दिखाते रहे और उन्हें समझाते रहे। इसके बात साकिब से भी बात की, पर बांग्लादेशी कप्तान ने अपील वापस लेने से इंकार कर दिया।
इसके बाद अंपायरों ने भी नियम के अनुसार, उन्हें टाइम आउट (Time Out Rule) दे दिया। मैथ्यूज गुस्से में डगआउट की ओर चले गए और अपना हेलमेट जमीन पर जोर से पटक दिया।
शाकिब अल हसन ने क्या कहा
जब हेलमेट लाने में देर हुई तो मेरे एक फील्डर ने कहा कि अगर मैं अपील करता हूं तो एंजेलो आउट होंगे। मैंने ऐसा किया और अंपायर को पहले लगा मैं मजाक कर रहा हूं। अंपायर ने मुझसे पूछा कि क्या मैं अपील वापस लूंगा तो मैंने न कहा। इस पर बहस होगी, लेकिन अगर ये नियम (Time Out Rule) है तो मैं ऐसा करुंगा।
एंजेल मैथ्यूज ने क्या कहा
मैने कुछ गलत नहीं किया। मेरे हेलमेट में दिक्कत थी। शाकिब और बांग्लादेश की यह हरकत बेहद ओछी है। अगर उन्हें इसी तरह क्रिकेट खेलना है तो बेहतर है कि क्रिकेट छोड़ दे। मेरे मन में शाकिब के लिए बहुत सम्मान था, जो उन्होंने इस घटना के बाद खो दिया। हमारे पास सबूत है और हम उन्हें बाद में सामने रखेंगे।
Image – Social Media
क्या है Time Out Rule
MCC के नियम के अनुसार, विकेट गिरने या बल्लेबाजी के रिटायर होने के बाद, अगर अंपायर खेल नहीं रोकता है तो आने वाले बल्लेबाज को विकेट गिरने या बल्लेबाजी के रिटायर होने के तीन मिनट के अंदर अगली गेंद का सामना करना होता है। अगर ऐसा नहीं होता है तो आने वाले बल्लेबाज को Time Out दे दिया जाएगा।
हालांकि मैथ्यूज के मामले में ICC वर्ल्ड कप 2023 का नियम लागू हुआ, जिसमें तीन मिनट के समय को घाटकर दो मिनट किया गया है। नियम 40.1.1 के अनुसार, विकेट गिरने पर आने वाले बल्लेबाज को दो मिनट के अंदर अगली गेंद को खेलना होता है।
Also Read – ठीक होने के लिए 7 करोड़ की ट्रेडमिल पर दौड़ रहे ऋषभ पंत ! पर इसमें ऐसा क्या खास है ?
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.