देखिए, फोन का अधिक इस्तेमाल Sperm Count के लिए कितना खतरनाक !

फोन के अधिक इस्तेमाल से आपका Sperm Count कम और उसकी Quality खराब हो सकती है

Image by wirestock on Freepik

Switzerland में जिनेवा यूनिवर्सिटी की 1 टीम ने 2005 से 2018 के बीच यह रिसर्च किया

Image by Freepik

Research में 18 से 22 साल के 2,886 पुरुषों ने हिस्सा लिया, जिन्हें 2 ग्रुप्स में बांट दिया गया

एक ग्रुप को दिन में सिर्फ 1 बार फोन चलाने की परमिशन थी, जबकी दूसरे ग्रुप पर कोई रोक नहीं थी

दिन में 20 बार फोन use करने वाले पुरुषों के ग्रुप की Average Sperm Count 44.5 मिलियन/ml थी 

दोनों ग्रुप के बीच यह अंतर करीब 11 Million का था

Research : फोन का अधिक इस्तेमाल Sperm Quality, sperm concentration, Sperm Count, sperm motility तीनों पर बुरा असर डालता है

Image by tonodiaz on Freepik

Sperm Quality और Sperm Count कम होने के लिए सिर्फ फोन ही जिम्मेदार नहीं

आपकी लाइफ स्टाइल और वातावरण में बदलाव भी इसके लिए जिम्मेदार है