Rave Party Cobra Venom : फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी शो के विनर एल्विश यादव पर नोएडा पुलिस ने रेव पार्टियों की मेजबानी करने के लिए मामला दर्ज किया था, जहां कथित तौर पर सांप के जहर को ड्रग की तरह इस्तेमाल किये जाने का भी आरोप लगा है। रेव पार्टियों में साँप के जहर से बनी ड्रग की सप्लाई करने के आरोप में पाँच और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि नोएडा-दिल्ली में रेव पार्टी के क्रेज काफी तेजी से बढ़ा रहै। इन पार्टियों में सांप के जहर को नशे की तरह इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे रेव पार्टियों में कोबरा सांप (Rave Party Cobra Venom) और अन्य जहरीले सांपों के जहर को युवा ड्रग्स की तरह ले रहे हैं।
पशु अधिकार समूह पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) ने गुरुवार को नोएडा के सेक्टर 51 में एक बैंक्वेट हॉल में जाल बिछाने के बाद इस रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से कोबरा समेत नौ सांप मिले है जिसमें रैटल स्नेक और अजगर भी शामिल है। पुलिस ने लगभग 20 Mili Lit re सांप का जहर भी जब्त किया।
सांप के जहर का नशा कैसे होता है
रेव पार्टियों में सांप के जहर का नशा कराने के लिए एक्सपर्ट सपेरे और सांपों को कंट्रोल करने वाले ट्रेनर भी होते हैं, जो इसके लिए भारी भरकम रकम लेते हैं। कोबरा जैसे सांप के जहर को कंट्रोल्ड तरीक से बेहद कम मात्रा में लिया जाता है। मान लिजिये जहर का 1 हजारवां हिस्सा ये जहर नशेड़ी या तो जीभ पर, होठ पर या हाथ पर लेते हैं, जो दिमाग में चढ़कर भयानक नशा करता है। इससे आदमी को होश ही नहीं रहता। नशेड़ी की भाषा में समझे तो एक अलग ही दुनिया में चला जाता है। क्योंकि ये सीधा इंसान के दिमाग पर असर करता है। कई बार कई जहर को इंजेक्शन के जरिए नसों में इंजेक्ट किया जाता है।
दूसरे ड्रग्स की तुलना में इंसान जब किंग कोबरा (Rave Party Cobra Venom) या जहरीले सांपों के जहर से नशा करता है तो उसके अंदर सोचने-समझने की शक्ति खत्म हो जाती है।
कोबरा सांप के जहर की कीमत कितनी होती है
Rave Party Cobra Venom
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों के अनुसार, रेव पार्टियों में इस्तेमाल होने वाले ज्यादातर सांपों का जहर कोबरा का जहर होता है। सपेरों के पास कोबरा आसानी से मिल जाते हैं और तस्करों को इन्हीं के पास से किंग कोबरा की सप्लाई होती है। इसके जहर से पाउडर बनाया जाता है और फिर इसे कोल्ड्रिंक-एल्कोहल या लिक्विड में मिलाकर सेवन किया जाता है। सांप के जहर के पाउडर की कीमत 20,000-25,000 रुपये के बीच हो सकती है।
नारकोटिक्स अधिकारियों का अनुमान है कि सांप का आधा लीटर जहर अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये में बिकता है। एक बार सेवन करने के बाद, इसका प्रभाव ली गई दवा की ताकत और मात्रा के आधार पर घंटों से लेकर दिनों तक रह सकता है।
सांपों की भी 4 कैटेगरी
न्यूज 18 में पब्लिश्ड एक आर्टिकल के अनुसार, वाइल्ड लाइफ कन्जर्वेटिव मृदुल बताते हैं कि- सापों की भी 4 कैटेगरी होती है- इसमें 2 कैटेगरी के सांप जो जहरीले नहीं होते उन्हें हीमोटॉक्सिक कहते हैं। फिर आते हैं न्यूरोटॉक्सिक जो जहरीले सांप होते हैं। किंग कोबरा, रैटल स्नेक इसी कैटेगरी में आते हैं। इनका जहर पहले दिमाग पर असर करता है फिर तेजी से शरीर में फैलता है।
सांप का जहर हलोसिनेशन पैदा करता है
मृदुल ने बताया कि किंग कोबरा जैसे सांप जब काटते हैं तो उनका जहर शरीर में जाते ही इंसान बहुत जल्दी दम तोड़ देता है, पर इसी जहर का बेहद कम अंश कंट्रोल्ड तरीके से लिया जाता है तो ये दिमाग पर चढ़कर भयानक नशा करता है, जिससे इंसान को होश ही नहीं रहता। यानी वो इंसान हलोसिनेशन की हालत में चला जाता है। जब खून में बेहद कम मात्रा में गया जहर का असर कम होता है तो इंसान होश में आने लगता है, पर ऐसा होने में 10-12 घंटे लग जाते हैं।
पैरेलाइज्ड और मौत भी
ये बहुत ही खतरनाक है, क्योंकि ऐसा करने पर कई बार नशेड़ी इंसान जहर को अधिक मात्रा में ले लेता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है या इससे पागल होने का भी खतरा होता है। कई मामलों में तो नशेड़ी सांप का जहर लेने के बाद पैरेलाइज्ड तक हो गए हैं।
इंडियन जर्नल ऑफ फिजियोलॉजी एंड फार्माकोलॉजी में पब्लिश्ड 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, सांप के जहर का नशा भारत में काफी तेजी से फैल रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सांप के जहर (Rave Party Cobra Venom) को मजे और नशे के लिए लेने के मामले अब तक संभवतः केवल भारत में ही दर्ज किए गए हैं। सांप के जहर का नशा करने वाले लोग अलग अलग तरह के नशीले पदार्थों का नशा करने के बाद इसकी ओर ज्यादा अट्रैक्ट हुए है।
Also Read – Old Monk Rum : ओल्ड मॉन्क की बोतल पर आखिर किसका चेहरा ? मदिरा प्रेमियों को भी नहीं होगा पता
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.