OMG ! टेक कंपनी गूगल (Google) की एक गलती से वाशिंगटन, अमेरिका में रहने वाले साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर सैम करी करोड़पती बन गए। जी हां, ओहामा में साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर सैम करी उस वक्त हैरान रह गए जब उनके खाते में अचानक ढाई लाख डॉलर यानी करीब दो करोड़ रुपये आ गए। यह अमाउंट गूगल (Google) ने भेजी थी। बाद में, गूगल ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पैसों का ट्रांसफर गलती से हो गया है। गलती को सुधारने की कोशिश की जा रही है।
सैम करी पेशे से एक साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर है। सैम ने बताया कि वह सिस्टम और सॉफ्टवेयर में बग (Bug) ढूंढने का काम करते हैं। सैम गूगल Google समेत कई टेक कंपनियों के बग हंटिंग प्रोजेक्ट में हिस्सा लेते रहते हैं, इसलिए पहले उन्हें लगा कि ये अमाउंट किसी प्रोजेक्ट के तहत उन्हें मिली है।
सैम ने ट्वीट (Tweet) कर इस बात की जानकारी दी कि Google ने बिना कुछ बताए या इंफॉर्मेशन दिये, उनके खाते में ढाई लाख डॉलर ट्रांसफर कर दिया है। उन्हें Google की तरफ से कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला। बाद में Google के स्पोक्सपर्सन ने ये कंफर्म किया कि अमाउंट गलती से ट्रांसफर हुई है। हमारी टीम ने हाल ही में किसी गलत पार्टी को पेमेंट ट्रांसफर कर दिया और ये सब गलती से हुआ। हम उनकी तारीफ करते हैं जिसने हमें इस बारे में बताया, जल्द ही इसे सुधार लिया जाएगा।