Old Monk Rum : शराब की एक वैराइटी होती है रम जो अमीरों समेत आज कल कई लोगों की पहली पसंद भी होती है। ठंड में रम की सेल भी काफी बढ़ जाती है। अब रम की बात हो रही है तो ओल्ड मॉन्क को कैसे भूल सकते हैं। मदिरा प्रेमियों की पहली पसंद में ओल्ड मॉन्क सबसे आगे आता है। लेकिन ये बात काफी कम लोगों को पता है कि इसका कनेक्शन इंडिया से है और शायद ही लोगों को पता होगा कि बोतल पर जिस आदमी का चेहरा छपा होता है वो है कोन ?
Old Monk Rum History
ओल्ड मॉन्क रम (Old Monk Rum) के अलावा अपनी यूनीक बोतल की डिजाइन के लिए भी काफी फेमस है। बोतल इतनी अट्रैक्टिव होती है कि रम खत्म होने के बाद लोग इसे संभाल कर या घर में सजा कर रख लेते हैं। पर क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि बोतल पर जो चेहरा छपा होता है, वो आखिर किसका है। तो चलिए जानते हैं, आज ओल्ज मॉन्क से जुड़े कुछ इंटेरेस्ट्रिंग फैक्ट्स।
मोहन मीकिन लिमिटेड ओल्ड मॉन्क की निर्माता कंपनी है और इस फेमस रम को बनाने वाले का नाम है कर्नल वेद रतन, जो पूर्व राज्यसभा सांसद, लखनऊ के पूर्व मेयर और सेंसर बोर्ड के चेयरमैन भी रह चुके है। कर्नल वेद रतन ने साल 1954 में ओल्ज मॉन्क रम को लॉन्च किया था। चलिए बताते हैं रम का नाम ओल्ड मॉन्क कैसे पड़ा।
दरअसल, रम (Old Monk Rum) लॉन्च करने के पहले कर्नल यूरोप गए थे, जहां उन्होंने बेनेडिक्टिन संतों की लाइफ स्टाईल और उनके शराब बनाने की कला को समझा। बेनेडिक्टिन संतों के सम्मान में ही कर्नल ने रम का नाम ओल्ड मॉन्क रखा।
Old Monk Rum की बोतल पर किसका चेहरा
अब बोतल पर छपे चेहरे की बात करें तो जिस गोल मटोल चेहरे को आप ओल्ड मॉन्क की बोतल पर देखते हो उनका नाम एचजी मीकिन है, ये वो शख्स है जिन्होंने मोहन मीकिन के साथ मिलकर शराब की फैक्ट्री खरीदी थी। इस शख्स के नाम पर कंपनी का नाम मोहन मीकिन रखा गया। वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ओल्ड मॉन्क (Old Monk Rum) की बोतल पर बेनेडिक्टिन संत की शक्ल बनी है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.