Elon Musk X : मेटा के वाट्सएप को टक्कर देने के लिए एलन मस्क की कंपनी X (Elon Musk X) ने अपने प्लैटफॉर्म पर दो न्यू फीचर्स की शुरुआत की है। जी हां, अब आप X पर ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे। हां, iOS यूजर्स यानी एप्पल यूजर्स के लिए ये एवेलेबल है। आइए जानते हैं इसे सेटिंग में कैसे एनेबल यानी शुरु करते हैं।
एलन मस्क X को (Elon Musk X) सुपर एप में बदलना चाहते हैं, चहां यूजर्स को सभी तरह की सुविधाएं या फीचर्स मिले। इसी कड़ी में X पर यूजर्स के लिए ये 2 नई फीचर शुरु की जा रही है। हालांकि X ने अभी तक ऑफिशियल तौर पर ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा शुरु करने की अनाउंस्मेंट नहीं की है, पर द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, X के कई यूजर्स को इसके नोटिफिकेशन मिले हैं।
Elon Musk X rolls out audio-video calling feature
नोटिफिकेशन में लिखा था – यहां ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा है। एप की सेटिंग में आप ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर शुरु कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि नए फीचर से आप एड्रेस बुक में मौजूद लोगो, वेरीफाइड यूजर्स के साथ ऑडियो और वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे।
X की CEO लिंडा याकारिनो ने पिछले महीने कहा था कि X पर वीडियो कॉलिंग की सुविधा जल्द शुरु होगी। उन्होंने कहा था, जल्द ही आप प्लैटफॉर्म पर किसी को अपना फोन नंबर दिए बिना विडियो कॉल करने में सक्षम होंगे।
अगर आप भी X पर ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इन सिंपल स्टेप्ल को फॉलो करें –
- सबसे पहले Setting में जाएं
- अब Privacy or Safety के ऑप्शन पर क्लिक करें
- यहां आपको डायरेक्ट मैसेज का ऑप्शन दिखेगा
- अब Audio-Video कॉलिंग फीचर को एनेबल कर दें
X पर कौन कर सकता है आपको कॉल ?
- X पर, जो आपकी Address Book में जुड़े हैं
- जिन्हें आप X पर Follow करते हैं
- सिर्फ Verified यूजर्स कॉल फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे
Also Read – Dual WhatsApp : अब एक ही फोन में चलाए 2 वाट्सएप ! बिलकुल आसान है तरीका
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.