Dual WhatsApp : आज के टाइम में ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर के पास दो वाट्सएप अकाउंट होना आम बात है, ताकि अपने पर्सनल और प्रोफेशनल मैसेजेस को वो अलग रख सके। इसके लिए दो मोबाइल भी होने चाहिए क्योंकि एक मोबाइल में सिर्फ एक वाट्सएप अकाउंट ही बनाया जा सकता है। लेकिन हम कहे कि दो वाट्सएप अकाउंट के लिए दो मोबाइल का होना जरूरी नहीं तो, जी हां, क्योंकि वाट्सएप अब आपको मल्टीपल अकाउंट (Dual WhatsApp) के फीचर भी दे रहा है। एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में स्विच करना अब काफी सिंपल होगा।
डुएल वाट्सएप (Dual WhatsApp) अकाउंट फीचर के जरिए यूजर कई अकाउंट्स के बीच बातचीत जारी रख सकते है। इसके लिए आपके फोन में मल्टी सिम या ई सिम का सपोर्ट होना जरुरी है। आइये जानते हैं इसे कैसे सेटअप करते हैं..
Dual WhatsApp Setting
- वाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट कर के सटिंग मेन्यू में जाए
- यहां आपको नाम के आगे एक छोटा ऐरो का निशान दिखेगा। इसमें ऐड अकाउंट को सेलेक्ट कर लें
- यहां अपना दूसरा फोन नंबर लिखे, और SMS या कॉल से आने वाले कोड से इसे वेरिफाई करें
- वेरिफाई और सेटअप होने के बाद अब एर को टैप कर के दोनों अकाउंट के बीच स्विच कर सकते हैं
- आप दोनों अकाउंट की प्राइवेसी और नोटिफिकेशन को अलग से सेटअप भी कर सकते हैं
अब गूगल मैप से कर सकेंगे मेट्रो टिकट की बुकिंग
गूगल मैप्स अब सिर्फ आपको रास्त दिखाने का ही काम नहीं करेगा, बल्कि इसके जरिए आप मेट्रो की टिकट भी बुक करवा पाएंगे। इसके लिए गूगल मैप्स ने ओएनडीसी से भी हाथ मिलाया है। यह फीचर अगले कुछ महीनों में शुरु हो सकती है।
Read Also – अब आसानी से बनाइये अपना WhatsApp Channel, जानिए सारा प्रोसेस Step by Step
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.