IAS Coaching Centers : IAS बनाने का फर्जी दावा करने वाली तीन कोचिंग संस्थानों को केंद्र सरकार ने भारी भरकम जुर्माना लगाया है। वहीं 20 संस्थानों को नोटिस भी दी है। ये संस्थान छात्रों को भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी बनाने के दावे करते हैं, जो सच से बिलकुल परे है। इन संस्थानों के झांसे में आकर UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र मोटी रकम लुटा रहे हैं, पर ज्यादातर को निराशा और असफलता ही हाथ लग रही।
3 पर एक-एक लाख का जुर्माना
केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने आइएएस की तैयारी कराने वाले तीन कोचिंग संस्थानों (IAS Coaching Centers) पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इनमें चलह एकेडमी, इकरा आइएएस, राउज आइएएस संस्थान के खिलाफ आदेश सुरक्षित रख लिया गया है।
933 का सेकेक्शन और साढ़े तीन हजार से अधिक को सेलेक्शन का दावा
सीसीपीए आयुक्त खरे के अनुसार, साल 2022 में यूपीएससी के अंतिम परिणाम में कुल 933 अभ्यर्थियों का सेलेक्शन हुआ था। पर सिर्फ 10 कोचिंग संस्थानों के विज्ञापनों में ही साढ़े तीन हजार से अधिक छात्रों को सफलता दिलाने का दावा किया गया। यह कैसे हो सकता है। कोचिंग संस्थानों के इन दावों के फर्जी प्रूफ होने पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
इस तरह बनाते हैं छात्रों को बेवकूफ
भारत में कोचिंग उद्योग का मौजूदा राजस्व लगभग 68,88 करोड़ रुपये है। UPSC की परीक्षा में हर साल लगभग 10 लाख छात्र शामिल होते हैं। मुख्य परीक्षा के लिए लगभग 10 हजार को चुना जाता है। इसके बाद करीब 3 हजार अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चुने जाते हैं। कई संस्थान अभ्यर्थियों को फ्री में मॉक इंटरव्यू के लिए इंविटेशन देते हैं। चूंकि इंटरव्यू में शामिल एक-तिहाई अभ्यर्थियों का अंतिम तौर पर सेलेक्शन हो जाता है तो ऐसे में कोचिंग संस्थान (IAS Coaching Centers) उन्हें अपना बताकर विज्ञापन जारी करते हैं।
1 ही छात्र के नाम पर 5 संस्थानों का दावा
खरे ने बताया कि जांच में पता चला कि एक ही सफल अभ्यर्थी पर पांच पांच संस्थानों ने अपने विज्ञापनों में दावा किया है। किसी ने यह नहीं बताया कि वो अभ्यर्थी उनके संस्थान में सिर्फ मॉक इंटरव्यू में शामिल हुआ था। खरे ने स्पष्ट किया कि कोचिंग संस्थानों के विज्ञापनों के निए भी दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
इन संस्थानों को मिला नोटिस
These 20 IAS coaching centers got notice
वाजीराव एंड रेड्डी, चहल एकेडमी, खान स्टडी ग्रुप, ऑप्टी प्लस, एनालॉग आइएएस, शंकर आइएएस, श्रीराम आइएएस, बायूज आइएएस, दृष्टि आइएएस, अनएकेडमी, नेक्स्टा आइएएस, करा आइएएस, विजन आइएएस, आइएएस बाबा, प्लूटस, एल्स आइएएस, राउज स्टडी सर्किल आदि को नोटिस जारी किए गए हैं।
Read Also – PM मोदी के Gifts में बनारस के गंगा घाट की पेंटिंग सबसे महंगी ! जानते हैं कितनी कीमत लगी ?
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.