PM Modi Gifts Auction : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले गिफ्ट्स की निलामी में पिछली बारी की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में खरीददार सामने आए हैं। करीब 912 गिफ्ट्स को 2 अक्टूबर से शुरु हुई इस नीलामी में अब तक करीब 16 हजार लोग हिस्से ले चुके हैं। इसमें हिस्सा लेने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2023 है। गिफ्ट्स (PM Modi Gifts Auction) की इस ऑनलाइन निलामी में सबसे अधिक कीमत वाराणसी के घाटों की एक बड़ी पेंटिंग की लगाई गई है, जो 74.50 लाख तक पहुंच गई है, जबकि इसकी न्यूनतम कीमत 64.80 लाख रखी गई थी।
PM Modi Gifts Auction List
लक्ष्मी-नारायण और रुक्मिणी की मूर्ति भी महंगी
जिन अन्य उपहारों की अब तक सबसे ज्यादा लोगों ने बोलियां लगाी हैं, उनमें लक्ष्मी नारायण के साथ रुक्मिणी की मूर्ति शामिल है। केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने सोमवार को पीएम मोदी के उपहारों की ई-नीलामी की जानकारी दी। साथ ही बताया कि पीएम के गिफ्ट्स की नीलामी का यह पांचवा फेज़ है।
राम दरबार और स्वर्ण मंदिर का मॉडल भी शामिल
इस दौरान जिन कलाकृतियों की अब तक सबसे अधिक बोलियां लगाी गई हैं, उनमें लक्ष्मी नारायण के साथ रुक्मिणी की मूर्ति के साथ कामधेनू, राम दरबार और भगवान कृष्ण की मूर्ति व स्वर्ण मंदिर और यरुशलम का मॉडल है। पीएम के गिफ्ट्स (PM Modi Gifts Auction) की नीलामी से मिलने वाली राशि को गंगा सफाई के लिए चल रहे नमामि गंगे अभियान को दान कर दिया जाता है।
चंबा रूमाल – चंदील की लकड़ी की वीणा भी खास
केंद्रीय मंत्री लेखी ने नीलामी के लिए रखे गए कई ऐसे उपहारों की ओर भी लोगों का ध्यान खींचवाया जो देखने में भले ही सामान्य हो, पर बेहद दुर्लभ हैं। इनमें गोंड पेंटिंग और चंबा रुमाल जैसे गिफ्ट्स हैं। नीलामी के लिए जिन आन आकर्षक व कीमती उपहारों को रखा गया है, उनमें चंदन की लकड़ी से बनी वीणा भी है, जिसमें भगवान की मूर्ति को बेहद खूबसूरती से उकेरा गया है।
इसकी कीमत करीब 4.11 लाख है। प्रधानमंत्री को भेंट की गई पगड़ी भी नीलामी के लिए रखी गई है। इसकी कीमत करीब 70 हजार है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से भेंट की गई ढोकरा आर्ट की आदिवासी पुरुष व महिला की प्रतिमा भी शामिल है।
Read Also – Dussehra 2023 : ब्रह्माजी के परपोते थे रावण ! जानिये भगवान कुबेर के सौतेले भाई रावण से जुड़े 6 Facts
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.