WhatsApp Trick : व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर जरूरतों के हिसाब से नए नए फीचर्स लाता रहता है, जिसमें voice कॉलिंग, video कॉलिंग, पेमेंट्स जैसे कई हेल्पफुल फीचर्स शामिल हैं। लेकिन, फिर भी कुछ फीचर्स (Features) ऐसे भी हैं, जिन्हें यूजर्स चाहते हैं, कि ये जल्द WhatsApp पर आए पर प्लैटफॉर्म ने उन्हें कुछ कारणों से लॉन्च नहीं किया है। इनमें से एक फीचर है सेव (save) न किये हुए कॉन्टैक्ट्स को मैसेज भेजना। बिना सेव किये किसी फोन नंबर पर WhatsApp मैसेज भेजने का एक ही तरीका है जब खुद उस नंबर ने आपका नंबर अपने मोबाइल में सेव किया हो। लेकिन आज हम आपको 3 ऐसे WhatsApp Trick बताएंगे जिनसे आप नंबर को बिना सेव किये उस पर WhatsApp मैसेज कर सकेंगे।
web browser की हेल्प से बिना नंबर save किये WhatsApp मैसेज भेजें
-अपने स्मार्टफ़ोन पर कोई भी web browser खोलें
-अब, http://wa.me/91xxxxxxxxxx” लिंक टाइप करें और एंटर दबाएं। शुरुआत में कंट्री कोड (country code) के साथ नंबर लिखें जैसे- wa.me/991125227 और नंबर टाइप करने के बाद Enter कर दें
-ये आपको व्हाट्सऐप स्क्रीन पर रीडायरेक्ट कर देगा। “Continue Chat” वाले green button पर क्लिक कर दें
–Enter किए गए मोबाइल नंबर की व्हाट्सऐप चैट विंडो खुल जाएगी। अब आप उन्हें मैसेज कर सकेत हैं
True caller की हेल्प से फोन नंबर सेव किए बिना WhatsApp मैसेज भेजें
अगर आप True caller का इस्तेमाल करते हैं, तो ऐप आपके लिए कॉन्टैक्ट नंबर को सेव किए बिना सीधे मैसेज करना आसान बना देगा।
-True caller ऐप को ओपन किजिये
-जिस व्यक्ति से आप चैट करना चाहते हैं उसका फ़ोन नंबर सर्च बार में टाइप करें
-उस पर्सन का True caller प्रोफाइल खुल जाएगा
-अब नीचे scroll करें और profile में उपलब्ध व्हाट्सऐप बटन पर टैप करें
-व्हाट्सऐप चैट विंडो खुल जाएगी
-अब आप कॉन्टैक्ट नंबर को सेव किए बिना मैसेज भेज सकते हैं
iPhone यूजर्स सिरी (Siri) शॉर्टकट की हेल्प से फ़ोन नंबर save किये बिना WhatsApp मैसेज भेजें
अपने iPhone पर Apple शॉर्टकट ऐप खोलें
-“Add shortcut” बटन पर टैप करें
-अब व्हाट्सऐप को नॉन-कॉन्टैक्ट शॉर्टकट में इंस्टॉल करें
-shortcut इंस्टॉल हो जाने के बाद, इसे चलाने के लिए उस पर टैप करें
-यूजर को “Choose Recipient” वाला एक Popup शो करेगा
-Country code के साथ नंबर टाइप करें
-उस नंबर का व्हाट्सऐप चैट थ्रेड खुल जाएगा और आप उस व्यक्ति को मैसेज कर सकेंगे