1 October 2023 : हर महीने की पहली तारीख से कई नियमों में बदलाव होते हैं। आज यानी 1 October से कई बदलाव होने जा रहे हैं। इसमें कसीनो और घुड़दौड़ पर ज्यादा GST से लेकर, ऑनलाइन गेमिंग, डेबिट-क्रेडिट कार्ड नेटवर्क चुनने की सुविधा से जुड़े बदलाव शामिल हैं। कुछ बदलावों से आपकी जेब पर भी असर पड़ेगा तो कुछ बदलावों से आपको सहूलियत भी मिलेगी। चलिए एक नजर डालतें हैं, आज से होने वाले बदलावों पर
विदेश में 7 लाख से ज्यादा खर्च पर 20 % TCS
1 October के बाद विदेश यात्रा से 7 लाख से अधिक खर्च पर 20 परसेंट TCS (collection of sources) देना होगा। इसी तरह RBI की लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के तहत विदेश धन भजेने पर 5 के बजाए 20 परसेंट TCS देना होगा। हालांकि, विदेश में शिक्षा या इलाज के लिए सात लाख रुपये से ज्यादा भेजने पर लगने वाले टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं है। इसके अलावा ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ पर 1 अक्टूबर से 28 परसेंट GST लगेगा।
CNG और PNG के दाम में हो सकती है बढ़ोत्तरी
सरकार ने अक्टूबर महीने के लिे नेचुरल गैस के दाम को बढ़ाकर 9.20 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट कर दिया है, जो सितंबर में 8.60 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू था। नेचुरल गैस का यह दाम 31 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। गैस वितरण कंपनियां इस मूल्य विृद्धि का भार उपभोक्ताओं पर डालने के लिए CNG और PNG के मूल्य में बढ़ोत्तरी कर सकती है। CNG का इस्तेमाल वाहनों में किया जाता है, जबकि PNG का इस्तेमाल घरों में खाना बनाने के लिए किया जाता है।
1 October से 2 व्हीलर-4 व्हीलर गाड़ियों के दाम बढेंगे
कई वाहन निर्माता कंपनियों ने 1 October से अपने वाहनों के मूल्य में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। इसमें 2 व्हीलर और 4 व्हीलर वाहन निर्माता कंपनियां शामिल हैं। मूल्य में यह विृद्धि वाहन के मॉडल के अनुसार अलग अलग होगी। इसका मतलब यह है कि आज से दोपहिया और चारपहिया खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।
सस्पेंड हो सकते हैं छोटी बचत योजनाओं के खाते
देश में बड़ी संख्या में लोग पीपीएफ, एनएससी, सुकन्या समृद्धि जैसी छोटी योजनाओं में निवेश करते हैं। इन बचत योजनाओं के खातों को एक्टिव बनाए रखने के लिए खाताधारकों को 30 सितंबर तक अपना पैन और आधार का डीटेल देना अनिवार्य था। ऐसा नहीं करने वालों के खातों को एक अक्टूबर के बाद निलंबित किया जा सकता है। खाताधारक अपने बैंक या डाकघर शाखा में इस संबंध में जानकारी ले सकते हैं।
5 वर्षीय RD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज
अक्टूबर-दिसंबर 2023 के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर तय हो गई है। 5 वर्षीय रिकरिंग डिपॉजिट के ब्याज को 6.5 पसरेंट से बढ़ाकर 6.7 परसेंट किया गया है। यानी इसके ब्याज में 20 आधार अंक की वृद्धि की गई है। अन्य छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर को सितंबर तिमाही के समान रखा गया है।
मोबाइल नंबर की तरह बदला जा सकेगा डेबिट-क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड का नेटवर्क
1October से सभी डेबिट-क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड होल्डर्स अपना नेटवर्क बदल सकेंगे। यह बिलकुल मोबाइल नंबर का नेटवर्क बदलने की तरह होगा। नए नियम के तहत वीजा कार्ड होल्डर अपने कार्ड के लिए मास्टरकार्ड या रुपे या अन्य नेटवर्क का सेलेक्शन कर सकेंगे और इसके लिए उनको खाता आदि बदलने की जरुरत नहीं होगी। न ही कार्ड होल्डर की क्रेडिट हिस्ट्री में कोई बदलाव होगा।
इस बदलाव से लोगों को अपनी पसंद का नेटवर्क चुनने में मदद मिलेगी। बैंक और वित्तीय कंपनियां अपने कार्ड धारकों को नेटवर्क बदलने का ऑप्शन उपलब्ध काराएंगे। भारत में इस वक्त पांच कार्ड नेटवर्क हैं। इसमें अमेरिकन एक्सप्रेसस बैंकिंग कॉर्प, डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल, मास्टर कार्ड एशिया, एनपीसीआई-रुपे और वीजा वर्ल्डवाइड पीटीआई लिमिटेड शामिल हैं।
जन्म प्रमाण पत्र का बढ़ेगा दायरा
केंद्र सरकार ने जन्म और मृत्यू पंजीकरण कानून में संशोधन किया है। संशोधित नियम 1 October से प्रभावी हो जाएंगे। नए नियम लागू होने से जन्म प्रमाण पत्र का दायरा बढ़ जाएगा। आधान बनवाने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, शिक्षण संस्थान में प्रवेश, शादी के रजिस्ट्रेशन व सरकारी नौकरी पाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र एकल प्रमाण पत्र के तौर पर मान्य होगा।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.