19 Khalistani Terrorists : कनाडा और भारत के बीच चल रहे तनातनी के माहौल में NIA ने खालिस्तान समर्थकों पर कार्रवाई तेज कर दी है। जांच एजेंसी ने रविवार को ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, UAE और पाकिस्तान समेत अलग अलग देशों में स्थित खालिस्तान समर्थक 19 आतंकियों (19 Khalistani Terrorists) की एक और लिस्ट जारी की है। इनमें बधवा सिंह बब्बर, लखबीर सिंह रोडे, जेएस धालीवाल, एस हिम्मत सिंह, परमजीत सिंह पम्मा और अमरदीप पुरेवाल के नाम भी शामिल हैं।
इन देशों में रहते हैं ये 19 खालिस्तानी आतंकी
NIA released list of 19 Khalistani Terrorists
- कनाडा – लखबीर सिंह रोडे, जतिंदर ग्रेवाल, गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा बाबा
- अमेरिका – जेएस धालीवाल, एस हिम्मत सिंह, अमरदीप पुरेवाल, हरजाप उर्फ जप्पी सिंह, हरप्रीत उर्फ राणा सिंह
- ब्रिटेन – परमजीत सिंह पम्मा, कुलवंत मुठड़ा, सुखपाल सिंह, सर्वजीत सिंह बनूर, कुलवंत सिंह कांता, गुरप्रीत सिंह उर्फ बागी, दुपिंदर जीत
- पाकिस्तान – रणजीत सिंह नीना, बधवा सिंह बब्बर
- दुबई – जसमीत हकीमजादा
- ऑस्ट्रेलिया – गुरजंत ढिल्लन
10 लाख और 5 लाख के ईनामिया आतंकी
बीते सप्ताह NIA ने 54 गैंगस्टरों और आतंकियों की दो लिस्ट जारी की थी। एक लिस्ट में 11 और दूसरी में 43 लोगों के नाम शामिल थे। NIA ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े आतंकियों हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा और लखबीर सिंह पर 10-10 लाख रुपये तो परमिंदर सिंह खैरा उर्फ पट्टू, सतबीर सिंह उर्फ सत्ता और यादविंदर सिंह उर्फ यादा पर 5-5 लाख रुपये का इनमा रखा है।
खालिस्तानी आतंकियों के ये प्रॉपर्टी हुई जब्त
जांच एजेंसी इन आतंकियों से जुड़ी जानकारी (19 Khalistani Terrorists) शेयर करने के लिए वाट्सैप नंबर 917290009373 जारी कर चुकी है। NIA ने अब गैंगस्टरों और आतंकियों पर दबाव बनाने के लिए उनकी प्रॉपर्टी को जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी है। एजेंसी ने खालिस्तान समर्थक आतंकी और सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू की दो संपत्तियों को जब्त कर लिया है। अमृतसर के गांव खानकोट में पन्नू की 46 कनाल कृषि भूमि जब्त की गई। उसकी चंडीगढ़ स्थित कोठी को भी जब्त कर लिया गया। कनाडा में मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की जालंधर स्थित प्रॉपर्टी पर भी नोटिस चस्पा किया गया था।
Most Wanted List में परमजीत सिंह पम्मा
NIA की नई लिस्ट (19 Khalistani Terrorist) में शामिल लखबीर सिंह रोडे जरनैल सिंह भिंडरवाले का भतीजा है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 1985 में एयर इंडिया की विमान में हुए धमाके में भी वह शामिल था। मोहाली का रहने वाला परमजीत सिंह पम्मा खालिस्तान टाइगर फोर्श का सदस्य है, और पहले से NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है। वह 1994 में विदेश भाग गया था।
Must Read – India-Canada : नया नहीं है कनाडा का खालिस्तानी प्रेम, भारत से रिश्ते बिगड़े तो चुकानी होगी बड़ी कीमत !
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.