Varanasi International Cricket Stadium : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Varanasi International Cricket Stadium) की आधारशिला रखी। कानपुर और लखनऊ के बाद यह उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा। मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को NAMO वाली जर्सी भी गिफ्ट की। प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र में महिला समर्थकों की एक रैली को भी संबोधित किया और संसद द्वारा पारित महिला आरक्षण बिल के बारे में बात की। आइये देखते हैं, इस भव्य दिन की कुछ खास तस्वीरें।
PM Modi ने वाराणसी के गंजारी में रखी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला
सचिन तेंदुलकर ने PM मोदी को NAMO वाली नंबर 1 की जर्सी
कुछ इस अंदाज में हुआ वाराणसी में PM मोदी का स्वागत
BCCI अध्यक्ष रॉजर बिन्नी और BCCI सचिव जय शाह ने PM मोदी को दी भेंट
PM मोदी ने हर-हर महादेव से किया काशिवासियों का अभिनंदन
सचिन तेंदुलकर, सुनिल गावस्कर, कपिल देव, रविशास्त्री और जय शाह ने किया श्री काशि विश्वनाथ धाम में दर्शन
Varanasi International Cricket Stadium के बारे में सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं
- 121 करोड़ रुपये की जमीन पर बनेगा वाराणसी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
- उत्तर प्रदेश सरकार ने एक प्रेस बयान में कहा कि क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण पर लगभग 330 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे
- Varanasi International Cricket Stadium में एक समय में लगभग 30,000 लोग बैठ सकेंगे
- छत के कवर अर्धचंद्राकार होंगे, फ्लडलाइट त्रिशूल के आकार की होंगी, पैटर्न बेल के पत्तों जैसा होगा और एक पवेलियन ‘डमरू’ के आकार की होगी
- वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का डिज़ाइन “काशी के सार” को दर्शाएगा
- स्टेडियम (Varanasi International Cricket Stadium) की दर्शक दीर्घा वाराणसी के घाटों की सीढ़ियों जैसी होगी
- राजातालाब क्षेत्र में रिंग रोड के पास गंजारी में, इसके दिसंबर 2025 तक तैयार होने की संभावना है
Read Also – India-Canada : नया नहीं है कनाडा का खालिस्तानी प्रेम, भारत से रिश्ते बिगड़े तो चुकानी होगी बड़ी कीमत !
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.