APY Lands : आज हम 21वीं सदी के उस ऐरा में हैं, जहां, घूमना फिरना भी एक प्रोफेशन है। हम दुनिया में कहीं भी जाने के लिए आजाद हैं। पर अभी भी विश्व में कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जहां आप बिना परमिशन के कदम तक नहीं रख सकते और कुछ जगहों पर तो जाना ही बैन है। आज हम आपको उन्हीं जगहों में से एक ऑस्ट्रेलिया की ऐसी अनोखी जगह के बारे में बताएंगे जहां बिना परमिशन लिए किसी को एंट्री नहीं मिलती। अगर बिना परमिशन के कोई उस जगह चला भी गया तो उस पर 2 लाख का जुर्माना लगाया जाता है। जगह का नाम है ‘Anangu Pitjantjatjara Yankunytjatjara’ शायद आप सही से पढ़ भी न पा रहे हों, तो इस जगह का शॉर्ट नाम है APY Lands.. पर क्यों, आखिर इस जगह पर ऐसा क्या है चलिए जानते हैं।
APY Lands कहां है
APY Lands ऑस्ट्रेलिया में मौजूद एक काफी बड़ा क्षेत्र है, जहां पुकतजा, अमाता जैसी जनजातियां रहती हैं। ये जनजातियां ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले प्राचीन लोग हैं, जो लगभग 10 हजार से भी अधिक सालों से यहां रह रहे हैं। डेली मेल के अनुसार, APY Lands में शराब पीना और जुआ खेलने पर भी बैन है। ऐसा करने वालों को जेल जाना पड़ता है। यहां टूरिज्म को लेकर भी कोई इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है।
2 लीटर दूध की कीमत 663 रुपये
टूरिस्ट यहां बिना परमिशन के नहीं गुजर सकते हैं। APY Lands साउथ ऑस्ट्रेलिया का करीब 10 परसेंट क्षेत्र घेरे है। यहां सिर्फ 2333 लोग ही रहते हैं। यहां काफी बेरोजगारी है, इलाके के करीब 40 परसेंट लोग बेरोजगार हैं और 68 परसेंट लोग बीमारियों से ग्रसित हैं। यहां पर महंगाई भी बहुत ज्यादा है। 2 लीटर दूध की कीमत इंडियन करेंसी में 600 रुपये से भी ज्यादा है। यहां एक किलो सॉसेज की कीमत लगभग 17 डॉलर यानी 1360 रुपये है। पेट्रोल 2.70 डॉलर यानी (218.70 रुपये) प्रति लीटर और डीजल 2.85 डॉलर प्रति लीटर बिकता है।
लाल और हरी ग्रेनाइट की पहाड़ियों का दृष्य
APY Lands की भूमि के टॉप पर 210 किमी लंबी मसग्रेव पर्वत की सीरीज़ है, जो शानदार लाल और हरे ग्रेनाइट पहाड़ियों का एक खुबसूरत दृष्य है। जंगली घोड़ों और गधों के झुंड समतल झाड़ियों को चरते दिख जाते हैं और सड़कों पर दशकों से छोड़ी गई कारों की कतार लगी रहती है।
बिना परमिशन गए तो 2 लाख जुर्माना
APY Lands में कोई भी बाहरी, बिना परमिशन के नहीं आ सकता, जिसे भी यहां आना है, उन्हें इस जगह के प्रशासन से परमिट लेनी पड़ती है। अगर कोई बिना परमिट के जबरदस्ती यहां घुसता है तो उसे 1.6 लाख रुपये ( $2,000) का जुर्माना देना होगा और दोबारा ऐसा करने पर शख्स जितने दिन रहेगा, उतने दिन 41 हजार रुपये ($500) पर डे के हिसाब से उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।
Read Also – इस द्वीप को कहते हैं ‘मर्दों का आइलैंड’, महिलाओं के आने पर है बैन! पर क्यों ?
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.