Anand Vihar Railway Station : कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को दिल्ली के आनंद विहार आईएसबीटी (Anand Vihar Railway Station) पर रेलवे कुलियों से मिलने के लिए एक अलग ही अवतार में आए। कुलियों से उनकी दिक्कतों और परेशानियों पर चर्चा करते समय, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खुद भी कुली की पोशाक और बैज पहना था। इतना ही नहीं सिर पर ट्रॉली बैग लादकर सामान पहुंचाते उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Anand Vihar Railway Station पर सैकड़ों कुलियों से घिरे राहुल गांधी के हाव-भाव की भीड़ ने सराहना की। बता दें कि राहुल गांधी पिछले कुछ समय से देश के अलग अलग राज्यों में लोगों से लगातार मिल रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी ता हरियाणा में ट्रैक्टर चलाते हुऐ और किसानों के साथ खेत में धान रोपते हुए भी वीडियो वायरल हुआ था।
इसके बाद राहुल गांधी ने मोटर मैकेनिक से भी मुलाकात की थी। दिल्ली स्थित करोलबाग में कांग्रेस नेता मोटरसाइकिल मैकेनिकों से बातचीत करते और उनकी परेशानियों पर चर्चा करते हुए नजर आए थे।
Rahul Gandhi’s Anand Vihar Railway Station Viral Video –
अब राहुल गांधी का कुली वाला लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ANI न्यूज एजेंसी ने वीडियो शेयर की है, जिसमें राहुल गांधी लाल रंग की शर्ट पहने सिर पर ट्रॉली बैग लादे नजर आ रहे हैं। अगल बगल खड़े सैकड़ों कुली और उनके समर्थक राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं। 2024 लोकसभा चुनाव नजदीक है और, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भी तेजी से आगे बढ़ रही है, देखने वाली बात होगी कि राहुल गांधी का आम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं कौ जानकर उसे हल करना कितना असर दिखाता है।
Also Read – राहुलजी को लड़कियों की कमी नहीं, बूढ़ी को क्यों Flying Kiss देंगे ! कांग्रेस MLA का बयान Viral
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..