News Anchors Boycott List : विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) ने घोषणा की है कि वह अलग अलग चैनलों पर 14 टीवी एंकरों (14 News Anchors Boycott List) के कार्यक्रमों का बहिष्कार करेगा। गठबंधन की मीडिया कमेटी ने इन पत्रकारों के कार्यक्रमों का बहिष्कार करने और उनके द्वारा होस्ट चर्चाओं में अपना प्रतिनिथि नहीं भेजने का फैसला किया है।
इस निर्णय पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्षी गठबंधन सिर्फ सनातन संस्कृति पर हमला करने और मीडिया पर दबाव बनाने के दो एजेंडे पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन के दलों में अब भी आपातकाल की मानसिकता जिंदा है।
इन एंकरों का बहिष्कार करेगा I.N.D.I.A.
14 News Anchors Boycott List
अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमिष देवगन, आनंद नरसिम्हन, अर्णब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत, नविका कुमार, प्राची पराशर, रुबिका लियाकत, शिव अरुर, सुधीर चौधरी, सुशांत सिन्हा।
I.N.D.I.A. ने बताया बहिष्कार का कारण
I.N.D.I.A. की मीडिया कमेटी की ओर से जारी बयान के अनुसार,ये फैसला 13 सितंबर, 2023 को उसकी समन्वय समिति की बैठक में लिए गए फैसले के आधार पर लिया गया है। इसके साथ ही कमेटी ने 14 एंकरों (News Anchors Boycott List) की लिस्ट भी जारी की। इस कदम को सही ठहराते हुए कांग्रस प्रवक्ता और कमेटी के सदस्य पवन खेड़ा ने कहा कि कुछ चैनलों ने पिछले 9 सालों में नफरत का बाजार लगा लिया है। I.N.D.I.A. दलों ने समाज को नुकसान पहुंचा रहे इस नफरत से भरे नेरैटिव को वैधता नहीं देने का फैसला लिया है।
खेड़ा ने कहा कि हम किसी एंकर (News Anchors Boycott List) के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम ऐसे प्रयासों में एक पार्टी नहीं बनना चाहते। उनहोंने कहा कि वे मीम्स बना सकते हैं या उनके नेताओं को निशाना बना सकते हैं, पर वे ऐसा माहौल नहीं बनाएंगे। हम इस नफरत के बाजार में ग्राहक नहीं बनेंगे। हमने भारी मन से ये लिस्ट जारी की है। हमें उम्मीद है कि ये एंकर कुछ आत्मनिरीक्षण करेंगे और सुधार वाले कदम उठाएंगे।
जेपी नड्डा ने क्या कहा
I.N.D.I.A. के इस फैसले पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर लिखा – FIR दर्ज कराना, व्यक्तिगत रुप से पत्रकारों को धमकाना और उनकी लिस्ट तैयार करना नाजियों की तानाशाही कार्यप्रणाली का हिस्सा रहा है, जिसमें पहले से टारगेट तय किया जाता है और फिर उस पर हमला बोला जाता है।
जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- मीडिया पर दबाव बनाने का कांग्रेस का पुराना इतिहास रहा है। जवाहरलाल नेहरू ने भी पीएम रहते हुए, अभिव्यक्ति की आजादी को नियंत्रित और अपने खिलाफ बोलने वालों को गिरफ्तार करवाया था। नड्डा ने इस मामले में इंदिरा गांधी को गोल्ड मेडलिस्ट करार दिया, जिन्होंने आपातकाल लगाकर न्यायपालिका और प्रशासन पर लगाम लगाने के साथ ही आम आदमी के मौलिक अधिकारों का भी हनन किया था।
Must Read – Nipah Virus Alert : क्या हैं इसके लक्षण, बचाव और इलाज ?
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..