New Electricity Connection : चुनावी साल में बिजली की दरें भले ही बढ़ने वाली नहीं है पर बिजली का नया कनेक्शन लेना अब जल्द महंगा होने वाला है। पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन ने उपभोक्ताओं के कनेक्शन लेने के लिए अलग अलग विद्युत सामग्री की दरें तय करने वाली कास्ट डाटा बुक का संशोधित प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग में दाखिल किया है। नई कास्ट डाटा बुक में 25 से 30 परसेंट तक दरों में (New Electricity Connection) बढ़ोत्तरी प्रस्तावित है। उद्योगों के कनेक्शन की दरों में तो 50 परसेंट तक का इजाफा है। ज्यादा भार वाले कनेक्शन मामलों में सिक्योरिटी धनराशि में भी 100 परसेंट तक की बढ़ोत्तरी प्रस्तावित की गई है।
New Electricity Connection
लगभग 3 साल बाद नए सिरे से लागू होने वाली कास्ट डाटा बुक की दरें भविष्य में समय से प्रस्ताव न दाखिल होने पर सात परसेंट की दर से स्वतः बढ़ जाएंगी। इस बीच उत्तर प्रदेश राज्य विदुय्त उपभोक्ता परिषद ने प्रस्तावित बढ़ोतरी को मनमाना बताते हुए सवाल उठाया है कि दरों में GST शामिल करने के बाद भी प्रबंधन GST न शामिल करने की बात रह रहा है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर की दरें भी प्रस्तावित नहीं की गई हैं।
परिषद अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड रिव्यू पैनल की बैठक में प्रस्तावित बढ़ोतरी (New Electricity Connection) की विधिक आधार पर विरोध करेंगे। दरों में मनमानी बढ़ोतरी नहीं होने देंगे। कास्ट डाटा बुक की दरों के आधार पर ही नए बिजली कनेक्शन के लिए जरुरी चीजों का एस्टीमेट तैयार किया जाता है।
Read Also – Nipah Virus Alert : क्या हैं इसके लक्षण, बचाव और इलाज ?
3 साल से नहीं अपडेट है कास्ट डाटा बुक
वर्तमान में लागू कास्ट डाटा बुक की दरें साल 2019 से यथावत हैं। बिजली कंपनियों की ओर से कॉरपोरेशन द्वारा संशोधित (New Electricity Connection) कर अब आयोग में दाखिल प्रस्तावित नई कास्ट डाटा बुक में छोटे विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन के लिए अलग अलग सामग्रियों की दरों में 25 से 30 परसेंट और उद्योगों के कनेक्शन के मामले में बढ़ोतरी 50 परसेंट तक प्रस्तावित की गई है।
गौर करने की बात यह है कि कास्ट डाटा बुक में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की दरें प्रस्तावित नहीं की गई हैं, जबकि उनके टेंडर खुलने के बाद कंपनियों ने आदेश भी कर दिए हैं।
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..