Best Places For Couples : कपल्स के लिए सितंबर का महीना घूमने के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर होता है ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में बारिश का मौसम खत्म होने के बाद हर तरफ हरियाली दिखाई देती है और कई जगहों की खूबसूरती काफी बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के साथ ऐसी जगहों की तलाश कर रहे हैं जहां पर जाकर आप अपने पलों को यादगार और रोमैंटिक बना सके तो आपको भी भारत की इन बेहतरीन जगहों (Best Places For Couples) को एक्सप्लोर जरूर करना चाहिए। इन जगहों पर जाने के बाद आपको यहां से वापस जाने का मन नहीं करेगा।
5 Best Places For Couples in India
एबॉट माउंट (Abbott Mount)
उत्तराखंड में आप सभी मसूरी, नैनीताल, रानीखेत और कौसनी तो एक न एक बार गए ही होंगे। पर अगर आप भी सितंबर में उत्तराखंड की हसीन वादियों में खोना चाहते हैं, तो आपको एबॉट माउंट जरूर जाना चाहिए। कपल्स के लिए उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद एबॉट माउंट जन्नत से कम नहीं है। एबॉट माउंट समुद्र तल से लगभग 7 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद है।
एबॉट माउंट को जॉन हेरोल्ड एबॉट ने बसाया था। यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ लोहाघाट, एबॉट माउंट चर्च, एबॉट माउंट और चिनेश्वर वाटरफॉल जैसी खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
डोडीताल (Dodital)
पार्टनर के साथ (Best Places For Couples) ऋषिकेश के आस पास स्थित किसी हसीन और रोमैंटिक जगह घूमने की सोच रहे हैं तो आपको डोडीताल एक बार जरूर जाना चाहिए। ऋषिकेश से 94 km दूर यह जगह कपल्स के लिए जन्नत है। डोडीताल में पार्टनर के साथ ग्याली और चौलादूनी जैसे बेहतरीन जगह पर रोमैंटिक पर बिता सकते हैं। इसके अलावा शहर से 10 Km दूर आप यमुनोत्री घाम में घूस सकते हैं। मान्यता है कि डोडीताल को भगवान गणेश का जन्म स्थाना है।
करसोग (Karsog)
पार्टनर के साथ घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश में कई सारी खूबसूरत और हसीन जगहें हैं। हिमाचल के मंडी जिले में करसोग (Best Places For Couples) पड़ता है। अपने साथी के साथ करसोग जरूर एक्सप्लोर करें। यह एक बेहद एट्रेक्टिव जगह है। करसोग में खूबसूरत पहाड़, झरनों और घास के मैदान देख वापस जाने का मन ही नहीं करेगा। कपल्स के लिए यह जगह किसी जन्नत जैसी है। सितंबर में यहां की खूबसूरती देखने लायक होती है।
Image Source – Social Media
लोलाब घाटी (Lolab Ghati)
अपने पार्टनर के साथ एक बार लोलाब घाटी जरूर एक्सप्लोर करें। यह जम्मू – कश्मीर की एक ऐसी जगह है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। बर्फीली चोटियां, नदी हरे भरे घास के मैदान और झील के बीच में मौजूद लोलाब घाटी में बेहद मनमोहक नजारें देखने को मिलेंगे। यहां का मौसम आपको अपना दीवाना बना देगा। यहां खाने की चीजों को भी एक्स्प्लोर करना न भूलें।
रायगढ़ (Raigarh)
महाराष्ट्र में घूमने की बात आती है तो पंचगनी, खंडाला, लोनावाला या मरेथान का नाम सबसे पहले आता है, लेकिन आप अपने पार्टनर के साथ रायगढ़ भी जा सकते हैं। मुंबई से करीब 95 KMकी दूरी पर मौजूद रायगढ़ महाराष्ट्र के हसीन पहाड़ों के बीच में मौजूद एक बेहद खूबसूरत जगह है। सितंबर के महीने में रायगढ़ में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली रहती है। वीकेंड पर यहां यादगार पर बिताने के लिए कई कपल्स (Best Places For Couples) पहुंचते हैं। रायगढ़ में मधे घाट वाटरफॉल, रायगढ़ फोर्ट और दिवेआगर बीच जैसी बेहतरीन जगहों को अपने पार्टनर के साथ जरूर एक्सप्लोर करें।
Read Also – भारत के इस राज्य में बन रहा दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड मंदिर, जानिए इसकी खासियत
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.