Shreyas Iyer : भारतीय टीम के मिडिल बैट्समैन श्रेयस अय्यर एक बार फिर पीठ में जकड़न के कारण पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को मैदान में नहीं उतर सके। अंपायर और रेफरी को दी जाने वाली टीम शीट में उनका नाम चौथे नंबर पर था, पर टॉस से ठीक पहले केएल राहुल को उनकी जगह शामिल किया गया। मैच से ठीक पहले प्रैक्टिस करते हुए उनकी पीठ में जकड़न आई और कोच राहुल द्रविड़ दौड़ते हुए केएल के पास गए। राहुल ने उनसे मैच के लिए तैयार होने को कहा और फिर उन्हें लास्ट में मौका मिल गया। टॉस से पहले भारतीय कैप्टन रोहित शर्मा ने कहा कि हमें चेंजेज़ करने को मजबूर होना पड़ा।
बात छोटी, पर है सोचना वाली
यह भले सुनने में भले ही छोटी सी बात लग रही हो पर इस साल मार्च के बाद एशिया कप की टीम में जगह बनाने वाले Shreyas Iyer के दो मैच के बाद ही फिर पीठ की समस्या होना कहीं न कहीं बताता है कि फिटनेस टेस्ट में कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं। बड़े खिलाड़ियों को जल्द खिलाने के चक्कर में एनसीए का फिटनेस सर्टिफिकेट, टीम इंडिया प्रबंधन और चयनकर्ता सवालों के घेरे में हैं।
पहली बार नहीं हुआ है ऐसा
यह पहली बार नहीं हो रहा कि एक खिलाड़ी एनसीए में रिहैब करके आता है कुछ दिनों में फिर उसी समस्या से जुझने लगता है। इससे पहले फास्ट बॉलर जसप्रती बुम्राह के साथ भी ऐसा ही हुआ था। श्रेयस ने एशिया कप से पहले अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इस साल मार्च में अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें Shreyas Iyer ने पहली पारी में एक ओवर फेंका और उसके बाद बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।
Read Also – World Cup 2023 : भारत के 12 शहरों में होंगे वर्ल्ड कप के मैच, इन शहरों में खेला जाएगा Semifinal और Final
एशिया कप में भी उन्होंने (Shreyas Iyer) सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए 14 रन बनाए। नेपाल के खिलाफ मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी। श्रेयस के सुपर-4 के मैच से बाहर जाने पर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि अगर ऐसा है तो श्रेयस की फिटनेस को लेकर चकित हूं। वह लंबे समय तक बाहर थे। फिर कहा गया कि वह फिट हैं। पाकिस्तान के खिलाफ वह अच्छे लग रहे थे पर अब उनकी पीठ में जकड़न है। अगर कैप्टन और टीम मैनेजमेंट के लिए ऐसे मसले हैं तो आपको खिलाड़ियों पर गौर करना शुरु कर देना चाहिए।
Shreyas Iyer को चोट के चलते हुई थी काफी दिक्कतें
Shreyas Iyer को पीठ में लगी चोट के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। श्रेयस श्रीलंका आने से पहले अलूर में 6 दिनों की ट्रेनिंग कैंप में भी शामिल हुए थे। उन्होंने BCCI को दिए हुए इंटरव्यू बताया था कि स्लिप डिस्क के कारण उनकी एक नस दब रही थी। यह दर्द ऐसा था जो उनके पीठ से लेकर शरीर के निचले हिस्से तक उन्हें परेशान कर रही थी। इस कारण उनकी सर्जरी की गई थी।
टीम का केएल राहुल पर भरोसा
टीम प्रबंधन चाहता था कि वर्ल्ड कप से पहले Shreyas Iyer पूरी तरह से फॉर्म में आ जाएं, पर उनकी चोट ने वर्ल्ड कप की तैयारियों पर भी सवाल उठा दिए हैं। अगर श्रेयस की चोट गंभीर हुई तो टीम मैनेजमेंट को कुछ और सोचना होगा। केएल राहुल वनडे में पांचवें नंबर पर खेलते हैं, पर पाक के खिलाफ चौथे नंबर पर उतारा गया। सूत्रों का कहना है कि अभई राहुल इतने फिट नहीं है कि लगातार 50 ओवर के मैच खेलते रहें। हालांकि टीम मैनेजमेंट को उन पर पूरा विश्वास है।
Courtesy – Dainik Jagran
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.