Shivaji Maharaj Baghnakh : छत्रपति शिवाजी महाराज का वह बाघनख इंगलैंड से नवंबर में वापस लाया जाएगा जिससे उन्होंने आदिलशाह वंश के सेनापति अफजल खान का वध किया था। महाराष्ट्र में इन दिनों छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक का 350वां साल मनाया जा रहा है। राज्य के संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने इसी साल छत्रपति शिवाजी महाराज का बाघनख (हाथ के पंजे में पहना जानेवाला नुकीला धारदार हथियार) (Shivaji Maharaj Baghnakh) लाने की घोषण की थी।
नवंबर में आएगा बाघनख
मुनगंटीवार ने शुक्रवार को बयान में बताया कि 3 अक्टूबर को इस संबंध में वह लंदन में समझौता पत्र पर साइन करेंगे। उसके बाद नवंबर में बाघनख (Shivaji Maharaj Baghnakh) भारत लाया जाएगा। मुनगंटीवार ने बताया कि पहले राज्य सरकार की योजना इस बाघनख को महाराष्ट्र के हर जिले में ले जाने की थी। पर समझौता पत्र के अनुसार, अब इसे सब जगह घुमाया नहीं जा सकेगा।
UK की म्यूजियम में रखा है बाखनख
इसे किसी एक स्थान पर ही रखा जाएगा, जहां लोग आकर इसके दर्शन कर सकेंगे। छत्रपति शिवाजी महाराज का ये हथियार भारत में नहीं बल्कि UK में है। विक्टोरिया ऐंड अल्बर्ट म्यूज़ियम में ही छत्रपति शिवाजी का बाघनख रखा हुआ है, जिसे एमओयू साइन के बाद भारत लाया जाएगा।
आदिल शाह का चीरा था पेट
बता दें, कि सन 1659 में बीजापुर की आदिलशाही सल्तनत के सेनापति अफजल खान अपनी सेना के साथ शिवाजी को बंदी बनाने या उनकी हत्या करने के मकसद से निकला था। महाबलेश्वर के पास प्रतापगढ़ किले के नीचे छत्रपति शिवाजी महाराज से उसकी मुलाकात तय हुई थी। शिवाजी को उससे निहत्थे ही मिलना था।
Shivaji Maharaj Baghnakh
उसी दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज बाघनख (Shivaji Maharaj Baghnakh) पहनकर गए और उसी से अफजल खान का पेट फाड़कर उसका वध कर दिय़ा था।
शिवाजी की तलवार भी लाने की तैयारी
मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने ये भई बताया कि बाघनख वापस लाने का MoU साइन करने के अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज की दूसरी वस्तुओं को भी भारत लाने कि कोशिश की जा रही है। छत्रपति शिवाजी महाराज की जगदंबा तलवार भी UK में ही रखी है, उसे भी भारत वापस लाने की तैयारियां चल रही हैं।
Read Also – भारत में पहले कब-कब हुआ One Nation One Election, क्या है इसके फायदे-क्या नुकसान
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..