Peacock Spider : मकड़ी का नाम सुनते ही आप के दिमाग में सबसे पहले डर आ जाता होगा, थोड़ा सा घिन भी आ जाता है। जाहिर है मकड़ी की बनावट ही ऐसी है जो किसी को भी डरा या रौंगटे खड़े करा दे। पर क्या आपने कभी ऐसी मकड़ी के बारे में सुना या देखा है जो मोर के तरह नाचती हो, जिसके खूबसूरत रंगबिरंगे पंख हो। नहीं,ना तो चलिए आज हम आपको ऐसी प्यारी मकड़ी के बारे में बताते हैं, जो देखने में बेहद खुबसूरत है, और सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी Viral भी हो रही है, जिसका नाम है (Peacock Spider) पिकॉक स्पाइडर।
सोशल मीडिया साइट Instagram पर पंखों वाली इस पीकॉक मकड़ी (Peacock Spider) का वीडियो काफी वायरल है। मकड़ी पंख फैलाए डांस भी कर रही है। पीकॉक स्पाइडर (Peacock Spider) एक छोटी सी मकड़ी है, जो आस्ट्रेलिया में पाई जाती है। इसका वैज्ञानिक नाम “मारातुस विटता” है। ये स्पाइडर्स अपनी विशेष प्रकार की रंगीन पंखों और डांस के लिए पूरी दुनिया में फेमस हैं। इन्हें “पीकॉक स्पाइडर” इसलिएकहा जाता है क्योंकि इनकी पीठ पर रंगबिरंगी पट्टियाँ फैली होती हैं, जो देखने में मोक ते पंखों की तरह दिखाती हैं।
पीकॉक स्पाइडर्स के पुरुष बड़े ही छोटे होते हैं, और वे अपने रंगीन पट्टियों को फैलाकर एक विशेष तरह का डांस करते हैं ताकि वे मादा स्पाइडर को अपनी ओर अट्रैक्ट कर सकें यानी लुभा सकें। पीकॉक स्पाइडर (Peacock Spider) ज्यादातर अकेले में छिप कर रहते हैं। ये छोटे से आकार के स्पाइडर्स आस्ट्रेलिया की वनस्पति और कीटों के लिए महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि वे कीटों को पकड़ने में मदद करते हैं।
पीकॉक स्पाइडर्स के वीडियो और फोटोग्राफ वायरल होते रहते हैं। आइये इन सुंदर Peacock Spider के बारे में कुछ अनसुने Amazing Facts भी जानते हैं।
Must Read : Red Ant Chutney : भारत के इन राज्यों में खाई जाती है ‘लाल चींटी की चटनी’! ताकत से भरपूर
Facts About Peacock Spider
Peacock Spider दुनिया की सबसे छोटी मकड़ियों में से एक हैं। आमतौर पर इनकी लंबाई केवल कुछ मिलीमीटर होती है, नर स्पाइडर (Male Spider) मादाओं (Female Spider) की तुलना में छोटे होते हैं।
नर Peacock Spider मादाओं को आकर्षित करने के लिए पंखों को फैलकर दाएं से बाएं एक स्पेशल तरह का डांस करते हैं। इसमें मेल स्पाइडर अपने चमकीले रंग के पेट के फ्लैप को लहराते हैं।
मेल पीकॉक स्पाइडर के स्पेशल डांस से अगर फीमेल स्पाइडर अट्रैक्ट हो जाती है तो, दोनों प्रजनन करते हैं। मादा मोर मकड़ियाँ आमतौर पर नर से बड़ी होती हैं। एक बार संभोग पूरा हो जाने पर, मादा एक रेशम की थैली में अंडे देती है।
पीकॉक स्पाइडर की लाइफ स्पैन काफी छोटी होती है, आमतौर पर वे केवल कुछ महीनों तक ही जीवित रहते हैं। उनका छोटा वयस्क जीवन मुख्य रूप से प्रेमालाप, संभोग और प्रजनन के लिए ही होता है।
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..