LPG Cylinder : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को घोषणा की है कि घरेलू उपयोग के लिए लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG Cylinder) की कीमत सभी उपभोक्ताओं के लिए 200 रुपये कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजन’ के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन दिए जाने की भी घोषणा की गई है। मोदी सरकार ने इसे ओणम और रक्षाबंधन का तोहफा बताया है।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम कर दिए हैं। 29 अगस्त को कैबिनेट मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ये घोषणा की है। इससे 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 18 परसेंट की कमी आई है।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि-
ओणम और रक्षा बंधन के मौके पर PM मोदी ने फैसला लिया है कि 200 रुपया गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम कम किए जाएंगे। सभी उपभोक्ताओं के लिए 200 रुपये दाम कम होंगे। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही थी। अब उन्हें 400 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। वहीं उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 75 लाख नए गैस कनेक्शन भी दिए जाएंगे।
LPG Cylinder
रसोई गैस (LPG Cylinder) की कीमतों में कटौती ऐसे समय में हुई है जब देश हाई इंफ्लेशन से जूझ रहा है। इस साल महत्वपूर्ण राज्य चुनावों और 2024 में आम चुनाव से पहले सरकार के फैसले से भारत में लाखों कम आय वाले परिवारों को फायदा होगा। ये भी ध्यान देने वाली बात है कि सरकार को बढ़ी हुई सब्सिडी के लिए एडिशनल 4,000 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे, जो चालू वित्तीय वर्ष के लिए बजट में निर्धारित 7,600 करोड़ रुपये से अधिक है।
दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले LPG Cylinder की कीमत अब 1,103 रुपये से घटकर 903 रुपये हो जाएगी। इसी तरह, मुंबई में LPG सिलेंडर जिसकी कीमत अभी 1,102.50 रुपये है, वह बुधवार से 902.50 रुपये का हो जाएगा।
Read Also – आपके मालिक को फोन करूंगी- पत्रकार के सवाल पर भड़क गईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, Video Viral
घोषणा करते समय, ठाकुर ने कहा, कि ‘2014 के बाद से, प्रधानमंत्री ने महिलाओं और उनके सशक्तिकरण के समर्थन में लगातार निर्णय लिए हैं और कहा कि सरकार की पीएमयूवाई के तहत 9.6 करोड़ महिलाओं को लाभ हुआ है। 2014 से, पीएम मोदी महिलाओं और उनके सशक्तिकरण के पक्ष में निर्णय ले रहे हैं। उज्ज्वला योजना से 9.6 करोड़ से अधिक महिलाओं को लाभ हुआ है।’
India Today की रिपोर्ट के अनुसार, अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि पीएमयूवाई के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन मुफ्त लगाए जाएंगे। ओणम के मौके पर और रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पीएम ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है और 75 लाख महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन मिलेंगे।’
मई 2016 में शुरू की गई, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) सरकार की एक महत्वपूर्ण सामाजिक कल्याण पहल है। इसका प्राथमिक लक्ष्य आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं, विशेषकर गरीबी सीमा से नीचे रहने वाली महिलाओं को स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन की पहुंच प्रदान करना है।
उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य लकड़ी, कोयला और बायोमास जैसे ठोस ईंधन पर निर्भर पारंपरिक खाना पकाने की तकनीकों को लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG Cylinder) के सुरक्षित और स्वच्छ विकल्प से बदलने के इर्द-गिर्द घूमता है।
PM नरेन्द्र मोदी ने गैस की कीमतों में कटौती पर ट्वीट करते हुए लिखा-
‘रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है. गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा. मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।’
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..