X Premium : एलन मस्क ने एक्स यूजर्स को एक बड़ी पावर दी है। एक्स ने शुक्रवार को कहा कि प्रीमियम यूजर अब एक्स प्लेटफॉर्म पर लंबे वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। यूजर 1080 पिक्सल क्वालिटी वाले दो घंटे तक के वीडियो या 720 पिक्सल क्वालिटी वाले तीन घंटे तक के वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। स्टूडियो डॉट एक्स डॉट कॉम पर उपलब्ध मीडिया स्टूडियो अब सभी एक्स प्रीमियम यूजर्स (X Premium) के लिए खुला है।
इसके अलावा, पेमेंट करने वाले यूजरों के पास अब अपनी टाइमलाइन से अपने कैमरा रोल तक वीडियो डाउनलोड करने की कैपेसिटी होगी और अब वे पोस्ट किए गए वीडियो के लिए डाउनलोड ऑप्शन को एक्टिव या इनएक्टिव क सकते हैं।
Must Read – Twitter ‘X’ अब कराएगा आपकी बंपर कमाई ! बस इन 3 शर्तों को करना होगा पूरा
मिलेगा ये भी Feature
इसके साथ ही प्रीमियम एक्स यूजरों (X Premium) को अपने टीवी पर वीडियो स्ट्रीम करने, फेमस वीडियो की ऑटो कैप्शन लिखने को मिलेगा ताकि वे अपने टाइमलाइन या अन्य ऐप को स्क्रॉल करते वक्त वीडियो देख सकें।
इस बीच मस्क ने कहा है कि न्यूज एजेंसियों को भी एक्स के ऐडविटाइजमेंट राजस्व का हिस्सा मिल सकता है। अपने एक्स विज्ञापन राजस्व कार्यक्रम के माध्यम से क्रिएटर्स को पेमेंट करने के बाद पत्रकारों को लुभाने के अपने नए कोशिश में एक्स (X Premium) के मालिक एलन मस्क ने अब मीडिया घरानों को पैसा बनाने के एक नए तकीके का प्रस्ताव दिया है।
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..