Rajouri-Poonch : कुछ मीडिया हाउस और अखबारों में भारतीय सेना के राजौरी-पुंछ (Rajouri-Poonch) में सर्जिकल स्ट्राइक की खबरें आने के बाद रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को इन दावों का खंडन किया और कहा कि भारतीय सेना ने सिर्फ जम्मू-कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है। हालाँकि, मंत्रालय ने कहा कि यह कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं थी, जैसा कि दावा किया गया है।
मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सोमवार की सुबह, सैनिकों ने बालाकोट सेक्टर का हमीरपुर क्षेत्र में दो आतंकवादियों को खराब मौसम, घने कोहरे, घने पत्ते और ऊबड़-खाबड़ जमीन का फायदा उठाकर LOC पार कर भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास करते देखा।
इससे पहले आज एक अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक (Rajouri-Poonch) की है। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सेना ने शनिवार रात LOC के 2.5 किलोमीटर अंदर घुसकर पाकिस्तानी आतंकियों के चार लॉन्चिंग पैड को तबाह कर दिया।
अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारत की सर्जिकल स्ट्राइक (Rajouri-Poonch) में सात से आठ आतंकवादी मारे गए और मिशन के बाद भारतीय सेना के सभी जवान सुरक्षित लौट आए।
मंत्रालय ने क्या कहा?
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने कहा- कई खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली खुफिया इनपुट से पता चला कि बालाकोट सेक्टर के सामने से LOC पार करने का इंतजार कर रहे आतंकवादियों की मौजूदगी है। इन सूचनाओं के आधार पर अपने निगरानी ग्रिड को ज्यादा अलर्ट पर रखा गया था और उस जगह पर घात लगाकर हमला किया गया था।
मंत्रालय ने कहा कि जैसे ही आतंकवादी भारत के LOC के पास पहुंचे भारतीय सौनिकों ने उन पर गोलीबारी कर दी, जिससे आतंकिवादियों को वहां से भागने पर मजबूर होना पड़ा।
हालांकि गोलीबारी के दौरान LOC के पास एक आतंकवादी जमीन पर गिर गया। इसके बाद अतिरिक्त सैनिकों को क्षेत्र में भेजा गया और मौसम की स्थिति और दृश्यता में सुधार के बाद दोपहर में तलाशी अभियान शुरू किया गया।
इलाके में तलाशी के दौरान भारतीय सेना ने 1 AK 47 राइफल के साथ दो मैगजीन, 30 राउंड, दो ग्रेनेड और पाक मूल की दवाएं बरामद कीं। सेना को तलाशी के दौरान LOC की ओर जाने वाले खून के निशान भी मिले।
Read Also – अब नाम में Emperor, King और Royal जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर सकेंगी Partnership Firm, योगी सरकार का बड़ा कदम
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..