Rajinikanth : इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबस बड़े सुपरस्टार कहे जाने वाले रजनीकांत (Rajinikanth) ने जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैर छुए तो मानों पूरे इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया। ऐसा इसलिए क्योंकि रजनीकांत को लोग खुद भगवान के तरह पूजते हैं, और जब योगी आदित्यनाथ से लगभग 20 साल बड़े सुपरस्टार ने उनके पैर छुए तो लोगों के मन में सवाल उठने लगे आखिर ऐसा क्यों।
CM नहीं संत के छुए पैर
संस्कृति ही संस्कार की संवाहक होती है। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत जब शनिवार को सीएम योगी से मिलने पहुंचे तो इसका प्रत्यक्ष उदाहरण भी देखने को मिला। सीएम योगी ने अतिथि देवो भवः को चरितार्थ किया तो रजनीकंत ने उनके चरण छूकर संस्कृति और धर्म के प्रति अपनी श्रद्धा का भाव प्रकट किया और उनका आशीर्वाद लिया। दरअसल सीएम योगी मुख्यमंत्री से पहले एक संत हैं, और संत के पैर छूना उनसे आशीर्वाद लेना हमारी भारतीय संस्कृति का एक हिस्सा है।
योगी ने भी किया अभिनंदन
सीएम योगी भी अतिथि रजनीकांत (Rajinikanth) का अभिनंदन करने अपने सरकारी आवास के अंदर के द्वार तक आए। कार से उतरकर रजनीकांत सीएम योगी के पास पहुचंते ही झुककर दोनों हाथों से उनके पैर छुए। योगी ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया पैर छुने से रोका भी पर रजनीकांत रुके नहीं। योगी उन्हें अपने साथ आवास के अंदर ले गऑए। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच ग्रेटर नोएडा में बन रही फिल्म सिटी को लेकर चर्चा हुई।
फैन्स ने की तारीफ
Rajinikanth ने यूपी में भव्य फिल्म सिटी बनाए जाने को लेकर शुभकामनाएं भी दी। और इसमें निवेश की इच्छा भी जताई। इंटरनेट मीडिया पर रजनीकांत की योगी के पैर छूते हुए फोटो शेयर कर फैन्स भारतीय संस्कृति और संस्कारों को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं।
रजनीकांत ने दिया बड़ा संदेश
Rajinikanth के एक योगी के प्रति दिखे समर्पण की खूब तारीफ भी हो रही है। फैन्स कह रहे हैं कि जिस सुपरस्टार के करोड़ों दीवाने हों और उसका राजनीति से कोई सीधा सरोकार न हो, उसने मुख्यमंत्री योगी के चरण छूकर युवाओं को भारतीय संस्कार व परंपरा का बड़ा संदेश दिया है।
बता दें, अपनी फिल्म जेलर के प्रमोशन के लिए शुक्रवार की शाम लखनऊ पहुंचे रजनीकांत ने शनिवार को दिन में राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी शिष्टाचार मुलाकात की थी।
रजनीकांत आज जाएंगे अयोध्या
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने भी रजनीकांत की फिल्मल जेलर देखी और सवाल करने पर कहा, रजनीकांत की फिल्म अच्छी न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। रविवार को रजनीकांत के आयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाने के प्रश्न पर मौर्य ने कहा कि रजनीकांत की सफलता के पीछे राम, शिव और देवी कृपा है। ऐसे में उन्हें श्रीराम के दर्शन करने जाना ही चाहिए।
Read Also – मणिपुर में आयोजित करें G20 सम्मेलन..Akhilesh Yadav की BJP को चुनौती ! परिवारवाद पर भी सुना दिया
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..