Akhilesh Yadav : समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को मणिपुर में G20 का कोई आयोजन नहीं होने पर सवाल उठाया। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने BJP पर निशाना साधा और पूछा कि अगर मणिपुर में स्थिति सामान्य हो रही है, जैसा कि केंद्र ने दावा किया है, तो वहां कोई जी20 कार्यक्रम क्यों नहीं हो रहा है?
आजतक के एक प्रोग्राम में जनता को संबोधित करते हुए, अखिलेश यादव ने पूछा- “उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में इतने सारे G20 कार्यक्रम आयोजित हुए, लेकिन मणिपुर में कोई कार्यक्रम क्यों नहीं हुआ?”
सपा प्रमुख Akhilesh Yadav ने कहा- अगर बीजेपी इन आयोजनों का फायदा उठाना चाहती है तो पार्टी को इन्हें स्पॉन्सर करना चाहिए। सरकार क्यों है, टैक्स पेयर्स इसे क्यों स्पॉन्सर कर रहे हैं? सरकार कह रही है कि मणिपुर में स्थिति ठीक है, तो उन्हें मणिपुर में जी20 कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए।
मणिपुर में कर के दिखाए G20
Akhilesh Yadav ने कहा – उन्हें दिल्ली में होने वाले कार्यक्रमों से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मणिपुर अभी एक बड़ा मुद्दा है। अगर आप कह रहे हैं कि देश का एक राज्य ठीक काम कर रहा है, तो वहां कोई G20 कार्यक्रम क्यों नहीं हो रहा है? भाजपा को मणिपुर में जी20 कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए और दुनिया को दिखाना चाहिए कि स्थिति ठीक है।
PM मोदी ने I.N.D.I.A को कहा था घमंडिया
विपक्षी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने I.N.D.I.A को ‘घमंडिया’ बताया था। PM मोदी के तंज के जवाब में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा- ‘I.N.D.I.A को घमंडिया कहे, वो खुद घमंडिया है।’
परिवारवाद के आरोप पर क्या कहा
भाजपा द्वारा विपक्षी दल के नेताओं पर लगाए गए परिवारवाद (वंशवाद की राजनीति) और भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर, अखिलेश यादव ने कहा- “क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया वंशवादी राजनीति का हिस्सा नहीं हैं? मैं जिस राज्य से आता हूं, वहां योगी आदित्यनाथ परिवारवाद के कारण मुख्यमंत्री बन गए। अखिलेश ने कहा- मैंने सिर्फ दो नाम बताए, लेकिन मैं आपको एक लिस्ट दे सकता हूं।
Akhilesh Yadav ने कहा, ”सांसद निर्वाचित होते हैं, मनोनीत नहीं। हम उम्मीदवारों को टिकट दे सकते हैं, लेकिन वे लोगों द्वारा चुने जाते हैं। अखिलेश ने ये भी कहा- भाजपा को अपनी गलतियाँ छिपाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। आज भारत में सबसे बड़ी परिवारवादी पार्टी बीजेपी है।
क्या अखिलेश यादव लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
इस सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि हां लड़ना तो चाहिए, पर कहां से लड़ुंगा तो ये पार्टी तय करेगी। वो वाराणसी, कन्नौज या किसी और सीट से लड़ेंगे इसे अखिलेश यादव ने स्पष्ट नहीं किया। तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जहां से BJP के नेता कह दें मैं वहां से चुनाव लड़ लूंगा।
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..