Ghulam Nabi Azad : ‘पहले सब हिन्दू थे, इस्लाम तो 1500 साल पहले आया है।’ ऐसा कहना है जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद का। गुलाम नबी आजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज वायरल हो रहा है। वीडियो में भाषण देते हुए गुलाम नबी जम्मू कश्मीर को लोगों से कह रहे हैं कि हिन्दू धर्म इस्लाम से भी पुराना है। गुलाम नबी ने आगे कहा- कश्मीर में 600 साल पहले सिर्फ कश्मीरी पंडित ही रहते थे। फिर कुछ लोग धर्म बदलकर मुसलमान बन गए।
जानकारी के अनुसार, गुलाम नबी आज़ाद (Ghulam Nabi Azad) अपनी पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (DPAP) की एक रैली को डोडा जिले में संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा-
‘हिन्दू धर्म इस्लाम से भी पुराना है। कई सौ साल पहले भारत के हिन्दू और सिख अपना धर्म बदलकर मुस्लिम बन गए। हमारे सामने कश्मीर एक उदाहरण है। 600 साल पहले कश्मीर में कोई मुस्लिम नहीं था। कश्मीरी पंडितों को इस्लाम धर्म में परिवर्तित करवा दिया गया था।’
Read Also – राहुलजी को लड़कियों की कमी नहीं, बूढ़ी को क्यों Flying Kiss देंगे ! कांग्रेस MLA का बयान Viral
इस्लाम 1500 साल पहले आया
Ghulam Nabi Azad ने आगे कहा – भारत ही नहीं बल्की दुनिया में इस्लाम 1500 साल पहले आया है। इस्लाम बाहर से आया होगा। फिर भारत में कुछ लोग धर्म बदलकर मुसलमान बन गए। गुलाम नबी ने भाईचारे और शांति की अपील करते हुए कहा- धर्म को राजनीति से नहीं जोड़ें और लोगों को धर्म के नाम पर वोट नहीं देना चाहिए।
राजनीति में धर्म का सहारा लेने वाले कमजोर
विपक्षियों पर निशाना साधते हुए Ghulam Nabi Azad ने कहा- राजनीति में जो धर्म का सहारा लेता है, वो कमजोर है। जिसको खुद पर विश्वास होगा, वो धर्म या मजहब का सहारा नहीं लेगा। जो कमजोर है, वो यही कहेगा कि मैं हिंदू हूं मुझो वोट दो या मैं मुसलमान हूं, इसलिए मुझे वोट दो।
बता दें, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद (Ghulam Nabi Azad) कांग्रेस पार्टी के सदस्य रह चुके हैं। इसके साथ ही गुलाम नबी राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। नबी ने पिछले साल अगस्त 2022 में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर अपनी नई पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी बनाई, और अब वो अपनी नई पार्टी के प्रचार में जुटे हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..