Football News : समांथा केर के मिरेकल गोल के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को महिला फुटबॉल वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में बुधवार को इंग्लैंड के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्डकप (Football News) के फाइनल में अपनी जगह बनाई है, जहां उसका सामना अब स्पेन से होगा।
ऑस्ट्रेलिया की सुपरस्टार सैम केर टूर्नामेंट में पहली बार स्टार्टिंग इलेवेन में शामिल थीं। उन्होंने मेजबान टीम के लिए मैच का एकमात्र गोल भी किया, पर यह यूरोपीय चैंपियन इंग्लैंड को हराने के लिए काफी नहीं था। पहे हाफ में पूरी तरह से इंग्लैंड का दबदबा रहा।
इला टूने ने 36वें मिनट में गोल कर के इंग्लैंड को बढ़त दिला दी। केर ने 63वें मिनट में बराबरी का गोल किया, पर हैंप ने 71वें मिनट और एलेसिया रुसो ने लास्ट में गोल कर इंग्लैंड को जीत दिलाई।
इंटर मियामी फाइनल में, लियोनेल मेसी ने किया गोल
इंटर मियामी की ओर से लियोनेल मेसी की शानदार परफॉमेंस जारी है, और उनके गोल की मदद से मियामी ने फिलाडेलफिया को 4-1 से हराकर लीग कप के फाइनल में एंट्री ले ली है। मेसी ने (Football News) मैच के 20वें मिनट में 30 गज (30 Yards) की दूरी से कमाल का गोल दागा। मियामी के लिए 6 मैचों में यह उनका नौंवा गोल था। मेसी के अलावा मियामी की ओर से जोर्डी अल्बा, चोसेफ मार्टिनेज और डेविड रूज ने गोल किए। फाइनल में मियामी का सामना नेशविले और मेक्सिको के क्लब मोंटेरे के बीच होने वाले मैच के विनर से होगा।
सऊदी अरब के क्लब अल हिलाल से जुड़े नेमार
3 सेशन पेरिस सेंट जर्मेन (PSJ) के साथ खेलने के बाद ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार अल हिलाल (Football News) क्लब से जुड़ गए हैं। नेमार के ट्रांसफर को लेकर अल हिलाल का पीएसजी के साथ 98 मिलियन डॉलर (815 करोड़ रुपये) का एग्रीमेंट हुआ है, जो सऊदी प्रो लीग में एक रिकॉर्ड है।
18 बार की नेशनल चैंपियन अल हिलाल के साथ नेमार ने दो साल का एग्रीमेंट किया है, जिससे उन्हें सलाना 10 करोड़ डॉलर (832 करोड़ रुपये) का वेतन मिलेगा। यह अल नस्र के लिए खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो के वेतन से आधा है। नेमार बार्सिलोना के साथ फिर जुड़ना चाहते थें, पर स्पेन का यह कल्ब उन्हें पैकेज नहीं दे पा रहा था।
Read Also – World Cup 2023 : भारत के 12 शहरों में होंगे वर्ल्ड कप के मैच, इन शहरों में खेला जाएगा Semifinal और Final
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..