Asian Champions Trophy : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में दो बार की रनरअप जापान को 5-0 से रौंदकर चौथी बार फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। हरमनप्रीत सिंह की कैंप्टेन्सी वाली मेजबान भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब तक एक भी मौच नहीं हारी है। 3 बार की विनर भारतीय टीम अब अपने चौथे खिताब (Asian Champions Trophy) से केवल एक जीत दूर है। शनिवार को होने वाले फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला मलेशिया से है, जिन्होंने साउथ कोरिया को हराया है। मलेशियाई टीम पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक 25 गोल दागे हैं। वहीं, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर बने हुए हैं। उनके छह मैचों में 8 गोल हैं और खास बात है कि उन्होंने सभी गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर किए हैं। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद खान हैं, जिन्होंने पांच गोल दागे हैं। मलेशिया के फिरहान अशारी के इतने ही मैचों में चार गोल हैं और वो तीसरे पोजिशन पर हैं।
भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मैच में शुरुआत से ही अग्रेसिव खेल दिखाया, जबकि जापान ने डिफेंसिव शैली अपनाई और पूरे मैच में भारतीय आक्रमण को रोकने के लिए जूझते दिखे। भारत ने पूरे मैच के दौरान गेंद पर कंट्रोल रखा और इसका फायदा उन्हें गोल के रुप में मिला। भारत की ओ से आकाशदीप, हरमनप्रीत, मनदीप, सुमित और कार्ति ने 1-1 गोल दागे।
मलेशिया को पिछली बार 5-0 से हराया था
भारतीय टीम के सामने फाइनल (Asian Champions Trophy) में मलेशिया की चुनौती है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि टीम ने राउंड रॉबिन मैच में उन्हें 5-0 से रौंदा था। ऐसे में भारतीय टीम इस मैच में भी उस कॉन्फिडेंस के साथ उतरेगी। मलेशियाने शानदार खेल का नजारा पेश कर शुक्रवार को गत चैंपियन साउथ कोरिया को 6-2 से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री किया है। ऐसे में मलेशिया को हल्के में लेना भारतीय टीम की गलती होगी।
मलेशिया की ओर से फैजल सारी, शेलो सिल्वरियस, अबू कमाल अजराई और नजमी जाजलान ने जबकि कोरिया के लिए वू चेओन जी और कप्तान जोंगह्वुन जांग ने गोल किए।
पांचवें पोजिशन पर रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान की हॉकी टीम ने शुक्रवार को (Asian Champions Trophy) पांचवे स्थान के प्लेऑफ में चीन को 6-1 से हराकर सांत्वना जीत हासिल की। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद खान और मोहम्मद शाहिद, अब्दुल राणा ने 1-1 गोल किया। चीन के लिए एक मात्र गोल बेनहाई चेन ने दागा।
Read Also – अब 15 अक्टूबर को नहीं होगा IND vs PAK का मैच ! Fans को होगा भारी नुकसान
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..