No-Confidence Motion : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में अपनी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) पर बहस का जवाब दिया। विपक्ष पर निशाना साधते हुए PM मोदी ने उन पर देश से ज्यादा अपनी पार्टियों की चिंता करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का ध्यान “गरीबों की भूख पर नहीं, बल्कि सत्ता की भूख पर है।”
लोकसभा में PM मोदी के स्पीच की Top 6 बातें
PM Modi reply on No-Confidence Motion
1 – PM मोदी ने कहा, “आज, मैं देख रहा हूं कि आपने (विपक्ष) तय कर किया है कि NDA और BJP 2024 के चुनाव में पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर भव्य विजय के साथ जनता के आशीर्वाद से वापस आएगी। मैंने 2018 में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कहा था कि यह हमारे लिए शक्ति परीक्षण नहीं था बल्कि उनके लिए शक्ति परीक्षण था और परिणामस्वरूप वे चुनाव हार गए…”
2 – संसदीय कार्यवाही बाधित करने के लिए विपक्ष पर पलटवार करते हुए PM मोदी ने कहा, ”ऐसे कई विधेयक थे जिन पर गंभीर चर्चा की जरूरत थी लेकिन विपक्ष ने उनमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। विपक्ष ने उन लोगों को धोखा दिया है जिन्होंने उन्हें वोट दिया था।”
3 – PM मोदी ने कहा, “यहां (ट्रेजरी बेंच) शतक बनाए जा रहे हैं और वहां (विपक्षी बेंच) से नो-बॉल फेंकी जा रही हैं।” फील्डिंग विपक्ष की तरफ से लगाई गई, और चौंके-छक्के इधर (BJP) से लग रहे थे।
4 – PM मोदी ने कहा कि विपक्ष के लोगों को एक सीक्रेट वरदान मिला है कि जिसका भी ये लोग बुरा चाहेंगे उसका भला ही होगा। एक उदाहरण मैं आपके सामने खड़ा हूं। 20 साल हो गए क्या कुछ नहीं हुआ पर भला ही हो गया। तीन दिनों से सदन में क्या-क्या नहीं कहा। मेरे लिए अपशब्द बोले गए। मैं गाली को भी टॉनिक बना लेता हूं। इनका मनपसंद नारा है- मोदी तेरी कब्र खुदेगी।
5 – “विपक्ष के सबसे बड़े नेता को वक्ताओं की लिस्ट में स्थान नहीं दिया गया। यह अमित शाह की उदारता थी कि उन्होंने अधीर रंजन चौधरी को समय देने का वादा किया। लेकिन गुण का गोबर कैसे करना है इसमें ये माहिर हैं।
6 – PM मोदी ने कहा – भारत की तरक्की दुनिया को दूर से दिख रही है, पर विपक्ष को यहां रहते हुए नहीं दिख रही। क्योंकि अविश्वास (PM Modi reply on No Confidence Motion) और घमंड इनकी रगों में बस गया है। विपक्ष का व्यवहार शुतुरमुर्ग की तरह हो गया है। इसके लिए देश कुछ नहीं कर सकता।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..