Minister Raghavji Patel : आदिवासी परंपराओं से अनजान, गुजरात के कृषि और पशुपालन मंत्री राघवजी पटेल (Minister Raghavji Patel) ने वह शराब पी ली जो उन्हें एक आदिवासी अनुष्ठान करने के लिए दी गई थी। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मंत्री राघवजी पटेल से ऐसा अंजाने में हुआ, पर लोग वीडियो देखते ही मजे लेने लगे और फनी कमेंट्स भी करने लगे।
पटेल बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस समारोह के लिए नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा में एक कार्यक्रम में थे। एक आदिवासी अनुष्ठान करते समय, मंत्री (Minister Raghavji Patel) और कुछ अन्य मेहमानों को धरती माता को अर्पित करने के लिए एक पत्ते पर शराब दी गई। मंत्रीजी आदिवासी परंपरा से अंजान थे, और चरणामृत समझकर अपने पत्ते वाली शराब पी ली।
मंत्री राघवजी पटेल के साथ मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें तुरंत रोक दिया। मंत्री को बताया गया कि यह धरती माता को अर्पित की जानी है। बाद में मंत्री को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने कहा कि वह इस परंपरा से अनजान थे। वीडीयो वायरल होने पर मंत्री राघवजी पटेल ने अनजाने में हुई गलती को स्पष्ट किया और कहा-
मुझे (Minister Raghavji Patel) यहां की परंपराओं के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। मैं यहां के रीति-रिवाजों से बिलकुल परिचित नहीं हूं। पहली बार यहां आया हूं। हमारे यहां चरणामृत को हाथ में दिया जाता हैं। तो मैंने चरणामृत का स्वाद चखा, पर वास्तव में उसे धरती पर अर्पित करना या जाना था। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ये मेरी समझ से परे था।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..