Eris : Eris या ईजी.5.1 (E.G.5.1) नाम का एक नया कोविड वैरिएंट इस समय UK में चिंता की नई वजह बन गई है। एरिस कोविड वैरिएंट ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा है। 31 जुलाई को इस नए वैरिएंट की पहचान हुई है। एरिस ओमिक्रॉन स्ट्रेन का एक नया और खतरनाक वैरिएंट है। क्योंकि ये दूसरा सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट बन गया है, जो हर दस में से एक कोविड मामले के लिए जिम्मेदार है।
Eris के लक्षण
एरिस (Eris) के लक्षण ओमिक्रॉन स्ट्रेन से मिलते जुलते हैं। ZOE हेल्थ स्टडी के अनुसार, इस वैरिएंट से जुड़े पांच सबसे आम लक्षण हैं नाक बहना, सिरदर्द, थकान, छींक आना और गले में खराश। हालाँकि, यह ध्यान रखने वाली बात है कि ये लक्षण केवल एरिस के ही नहीं हैं बल्की और भी कई वायरस में ऐसे लक्षण देखे जा सकते हैं।
Eris के तेजी से फैलने के कारण स्वास्थ्य विशेषज्ञों के बीच चिंता बढ़ गई है। द नेशनल न्यूज के हवाले से, इंडिपेंडेंट सेज की सदस्य प्रोफेसर क्रिस्टीना पगेल ने वॉर्निंग दी कि UK को इस वैरिएंट के एक और लहर का सामना करना पड़ सकता है। चूंकि लोग खराब मौसम के कारण घर के अंदर अधिक समय बिताते हैं, इसलिए ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ जाता है।
Read Also – Conjunctivitis : भारत में लगातार बढ़ रहे कंजंक्टिवाइटिस केस, क्या ये आंखों में देखने से भी फैलता है ?
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) ने कहा कि ईजी.5.1, जिसे Eris निकनेम दिया गया है, 7 नए COVID मामलों में से एक है। विशेषज्ञों की माने तो, इस वैरिएंट से UK समेत कई देशों में एक नई कोविड लहर की आशंका बन रही है।
हालांकि, अमर उजाला में पब्लिश्ड एक आर्टिकल के अनुसार, इंपीरियल कॉलेज लंदन में प्राथमिक देखभाल और सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रमुख, प्रोफेसर अज़ीम मजीद का कहना है कि, मुझे नहीं लगता कि कोविड-19 मामलों में हालिया वृद्धि से हमें बेवजह चिंतित होना चाहिए। मामलों की संख्या में उतार-चढ़ाव होगा, पर जिस तरह की वैरिएंट का नेचर है उसे देखते हुए ज्यादा परेशान होने जैसी कंडीशन नजर नहीं आती है।
Eris का उपचार
जैसा की सारे कोविड वैरिएंट का इलाज संभव हुआ है, इस नए वैरिएंट Eris से हम भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचकर, रेगुलर हाथ साफ कर के और सबसे जरूरी वैक्सीनेशन लेकर बच सकते हैं। Eris के लक्षण दिखने पर खुद को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन करिए ताकि इसे फैलने से रोका जा सके। इस तरह के वायरस उस बॉडी पर ज्यादा एफेक्ट करते हैं, जिन्हें आमतौर पर पहले से कोई बीमारी हो।
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..