Nuh Violence : हरियाणा को दंगों की चपेट में झुलसाने वाली नूंह हिंसा की आग यूं ही अचानक ही नहीं भड़क उठी थी। इस पूरी हिंसा का षड्यंत्र 10 दिन पहले से ही रचा जाने लगा था। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल समेत अन्य हिन्दू संगठनों की तरफ से पांच हजार लोगों की निकाली गई जलाभिषेक यात्रा पर चौतरफा हमला होना यही आशंका जता रहा था कि ये सब प्री प्लान्ड था। अब इस बात की कन्फर्मेशन हिंसा (Nuh Violence) मामले में पुलिस की रिमांड पर चल रहे 19 आरोपियों से पूछताछ में हो गई है।
21 जुलाई को हुई थी बैठक
हरियाणा पुलिस के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि राजस्थान के जुनैद और नासिर नाम के युवकों की हत्या का बदला लेने के लिए आरोपित मौके की तलाश में थे। हर साल की तरह इस बार भी हिन्दू संगठन 21 जुलाई को जलाभिषेक की तैयारी कर रहे थे। इसे ध्यान में रखते हुए नूंह (Nuh Violence) के नल्हड़ में आरोपियों ने 21 जुलाई को पहली बैठक की थी।
पत्थर, पेट्रोल बम इकट्ठा करने तक का दिया गया था जिम्मा
दो दिन बाद 23 जुलाई को जलाभिषेक यात्रा (Nuh Violence) पर हमले का षड्यंत्र रच लिया गया। इसी दिन बोतलों में पेट्रोल और पत्थर इकट्ठा करने का जिम्मा भी बांट दिया गया। आरोपियों ने कई साइबर ठगों और भड़काऊ वीडियो डालने वाले कुछ यट्यूबर्स से कॉन्टैक्ट किया और प्लानिंग को अंजाम कैसे दिया जाए इस पर डिस्कस किया गया।
बता दें कि जलाभिषेक यात्रा पर हमले (Nuh Violence) में छह लोगों की मौत हो गई थी। इसमें 100 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस मामले में नूंह में अब तक कुल 56 FIR दर्ज हो चुके हैं। 165 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। रिमांड पर चल रहे आरोपियों में झिमरावट गांव का अरमान शामिल है। अरमान को पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ अभियान के दौरान ही हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की थी। उसका बदरुद्दीन और शहजाद के साथ भी मिलना जुलना था। तीनों ने ही मिलकर पूरा षणयंत्र रचा था।
पत्थरों को इकट्ठा करन का काम आकिब ने किया था और बोतलों में पेट्रोल भरने का जिम्मा सद्दाम और उसके भाई को दिया गया था।
दंगे की नहीं थी खूफिया जानकारी
गृहमंत्री अनिल विज के अनुसार, नूंह में हिसा से संबंधित कोई भी खूफिया जानकारी उनके पास नहीं थी। उन्होंने बताया, मैंने इस संबंध में अतिरिक्त गृह सचिव और डीजीपी से भी बात की थी। इससे पहले यह बात सामने आई थी कि खुफिया विभाग ने पुलिस को इसकी इन्फॉर्मेशन दी थी। विज ने बताया कि हिंसा से रिलेटेड प्रदेश में अब तक 216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है वहीं 104 FIR भी दर्ज किये जा चुके हैं।
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..