20 Fake Universities : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने 20 विश्वविद्यालयों को “फर्जी” और डिग्री देने के लिए अनऑथराइज़्ड माना है। इनमें से, दिल्ली में ऐसे संस्थानों की संख्या सबसे अधिक है, जहां आठ विश्वविद्यालय इस फर्जी कैटेगरी में आते हैं।
UGC सचिव मनीष जोशी के अनुसार, ये संस्थान UGC एक्ट का उल्लंघन कर डिग्री ऑफर कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन विश्वविद्यालयों से प्राप्त डिग्री को उच्च शिक्षा या रोजगार उद्देश्यों के लिए मान्यता नहीं दी जाएगी, क्योंकि उनके पास वैध डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है।
फर्जी विश्वविद्यालयों (20 Fake Universities) की लिस्ट में दिल्ली के 8, उत्तर प्रदेश के 4, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के 2-2 और कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और पुदुचेरी के 1-1 संस्थान शामिल हैं।
दिल्ली में पहचाने गए विश्वविद्यालय अखिल भारतीय सार्वजनिक और शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान हैं (All India Institute of Public and Physical Health Sciences) ; कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज; संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय (United Nations University); व्यावसायिक विश्वविद्यालय (Vocational University) ; एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी; भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान ; स्व-रोज़गार के लिए विश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय; और आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (आध्यात्मिक विश्वविद्यालय ( Self-Employment; and Adhyatmik Vishwavidyalaya (Spiritual University)
इस बीच, लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 4 विश्वविद्यालय हैं : गांधी हिंदी विद्यापीठ; नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी; नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (Open University) और भारतीय शिक्षा परिषद।
आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में प्रत्येक में दो विश्वविद्यालय हैं: आंध्र प्रदेश में क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी और बाइबिल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया, और पश्चिम बंगाल में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन और इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च।
इसके अलावा, “फर्जी” (20 Fake Universities) विश्वविद्यालयों की लिस्ट में बडगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी (कर्नाटक), सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी (केरल), राजा अरबी यूनिवर्सिटी (महाराष्ट्र), और श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (पुडुचेरी) शामिल हैं।
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..