Nitin Desai : बॉलीवुड के फेमस आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने बुधवार को सुसाइड कर ली। जानकारी के अनुसार, नितिन ने मुंबई में एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। रिपोर्टों के अनुसार, उनके सहयोगियों ने उन्हें (Nitin Desai) मृत पाया। तुरंत पुलिस को सूचित किया। बदा दें, नितिन पर कुछ दिन पहले 51 लाख की धोखाधड़ी का भी आरोप लगा था।
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक घार्गे ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि नितिन देसाई का शव बुधवार सुबह करीब 9 बजे एनडी स्टूडियो में लटका हुआ पाया गया, जिसके बाद साइबर फॉरेंसिंग टीम और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया। बताया जा रहा है कि नितिन करीब 252 करोड़ रुपये का लोन नहीं चुका पाए थे। नितिन का स्टूडियो रायगढ़ के उरण विधानसभा क्षेत्र में आता है।
नितिन 58 वर्ष के थे, और ‘देवदास’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘जोधा अकबर’ जैसी फिल्मों के खूबसूरत डायरेक्शन के पीछे उनका ही हाथ था। कर्जत के स्थानीय विधायक महेश बाल्दी के अनुसार, नितिन ने फाइनेंशियल प्रबाल्म के कारण यह कदम उठाया। फिल्मोग्राफी के अनुसार, पिछले पांच सालों में, चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आर्ट डायरेक्टर निति के पास बहुत कम काम था।
नितिन देसाई को मिलने वाले अवार्ड और उनके फेमस काम
1 – Nitin Desai ने चार बार सर्वश्रेष्ठ आर्ट डायरेक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है : 1999 में ‘डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर’ के लिए, उसके बाद 2000 में ‘हम दिल दे चुके सनम’ के लिए, 2002 में ऑस्कर नॉमिनेटेड ‘लगान’ के लिए और 2003 में ‘देवदास’ के लिए।
2 – नितिन ने 1995 में ‘1942 : ए लव स्टोरी’ के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ आर्ट डायरेक्टर अवार्ड भी जीता है। इसके बाद 1997 में संजय लीला भंसाली की ‘खामोशी’ और 2003 में ‘देवदास’ के लिए अवार्ड जीता।
3 – उन्होंने 2009 में ‘जोधा अकबर’ के लिए IFA सर्वश्रेष्ठ आर्ट डायरेक्टा का अवार्ड भी जीता। नितिन ने ‘खामोशी’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘जोश’, ‘लगान’ जैसी फिल्मों के लिए कई स्क्रीन अवॉर्ड भी जीते हैं।
डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने क्या कहा –
4 – Nitin Desai ने 2009 में ‘हरिश्चंद्राची फैक्ट्री’ के लिए महाराष्ट्र राज्य पुरस्कार भी जीता था।
अपने 20 साल से अधिक के करियर के दौरान, नितिन देसाई ने आशुतोष गोवारिकर, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और संजय लीला भंसाली, मधुर भंडारकर जैसे निर्देशकों के साथ काम किया। 2002 में, वह चंद्रकांत प्रोडक्शंस की ‘देश देवी’ के साथ फिल्म निर्माता बन गए, जो कच्छ की देवी माता पर एक भक्ति फिल्म थी।
आखिरी बड़े बजट की फिल्म जिसमें Nitin Desai को आर्ट डायरेक्टर के रूप में चुना गया था, वह ‘पानीपत’ थी और उससे पहले, ‘प्रेम रतन धन पायो’ थी।
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..