1 August : आज से देश में कई ऐसे बड़े बदलाव होने वाले हैं जो सीधा आपकी जेब पर असर डालेंगे। ITR से जुड़े नियमों से लेकर क्रेडिट कार्ड तक के नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। इसके अलावा LPG गैस सिलेंडर के दामों से लेकर बैंक हॉलीडे तक, चलिए देखते हैं अगस्त आपके लिए कौन-कौन से बदलाव लेकर आएगा।
LPG हुआ सस्ता
1 August को पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शिल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की है। देश की राजधानी दिल्ली में इस कटौती के बाद से कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1680 रुपये हो गई है। सरकार ने इससे पहले 2 जुलाई 2023 को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी।
ITR फाइल करने पर लगेगा जुर्माना
अब तक आयकर रिटर्न (ITR) नहीं भरने वाले लोगों को 1000 से 5000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा। वित्त वर्ष 2022-23 में की गई कमाई पर टैक्स के लिए रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी। इसके बाद रिटर्न भरने (ITR Filing) पर पांच लाख से कम आय वालों को 1000 रुपये और पांच लाख से ज्यादा आय वालों को 5 हजार रुपये जुर्माना देना होगा। अगर कोई व्यक्ति किसी कंपनी में पार्टनर है और उस फर्म का ऑडिट जरूरी है तो वह व्यक्ति 30 सितंबर 2023 तक ITR भर (ITR Filing) सकता है। इसकी पूरी जानकारी आप ऊपर ऑरेंज पट्टी पर क्लिक कर के भी पढ़ सकते हैं।
डेवलपर्स को QR कोड लगाना होगा
महाराष्ट्र रियल स्टेट रेगुलेटर ने डेवलपर्स को 1 August से सभी एडवरटाइजमेंट और प्रमोशन पर QR कोड लगाने को कह दिया है। ऐसा इसलिए ताकि इससे घर खरीदने वालों को उनके बारे में तुरंत सारी जानकारी मिल सके। QR कोड न लगाने पर डेवलपर्स को 50 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। जुर्माना लगाने के बाद भी एगर डेवलपर्स ने QR कोड नहीं लगाया तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
Axis Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स को लगेगा झटका
अगर आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Credit Card) यूजर हैं, तो आपको August से बड़ा झटका लगेगा क्योंकि एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैशबैक और इंसेंटिव प्वाइंट को कम करने जा रही है। Axis Bank ये बदलाव फ्लिपकार्ट Axis Bank Credit Card यूजर्स के लिए करने जा रहा है, ये बदलाव 12 अगस्त से प्रभावी होंगे। अब फ्लिपकार्ट से कुछ खरीदने पर एक्सिस बैंक क्रे़डिट कार्ड यूज करने पर आपको कम कैशबैक मिलेगा। यानी अब एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को सिर्फ 1.5 परसेंट कैशबैक मिलेगा।
बासमती चावल के लिए तय होंगे स्टैंडर्ड
भारत में पहली बार FSSI ने बासमती चावल के लिए स्टैंडर्ड तय किए हैं, जो 1 अगस्त से प्रभावी होंगे। ये स्टैंडर्ड भूरे बासमती चावल, मिल्ड बासमती चावल, उबले हुए भूरे बासमती चावल और मिल्ड उबले हुए बासमती चावल पर लागू होंगे। FSSI ने ऐसा कदम इसलिए उठाया है ताकि बासमती चावल के तय किए गए स्टैंडर्ड ग्राहकों के हित के लिए ही है इससे आपको तय मानक के हिसाब से पता चलेगा कि कौन सा बासमती चावल कितना सुगंधित है। या उनमें किसी तरह का आर्टिफिशियल सुगंध और रंग न हो।
ई-चालान योजना
1 August से व्यवसायों को ई-इनवॉइसिंग योजना के तहत लाया जाएगा। ई चालान योजना रिटेल लेवल पर सेल के अलावा सभी अन्य सेल को कवर करती है। इसका मकसद, बिजनस टू बिजनस सेल को ट्रैक करना है और छोटे बिजनसमैन्स को GST के बिना ई कॉमर्स के जरिए बेचने की परमिशन दी जाएगी।
14 दिन बंद रहेंगे बैंक
अगस्त में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस समेत इस महीने कई त्यौहार पड़ेंगे। बैंक बंदी वाले दिन 2000 के नोट भी नहीं बदले जाएंगे।
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.