PRD jawans Deoria : उत्तर प्रदेश के देवरिया में प्रांतीय रक्षक दल (PRD) के दो जवानों ने पानी मांगने पर एक दिव्यांग व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार किया और उसे मारा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने तीन अधिकारियों के नेतृत्व में जांच टीम गठित की। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि दोनों PRD जवानों (PRD jawans Deoria) की पहचान कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दिव्यांग शख्स सचिन सिंह अपनी ट्राइसाइकिल पर बैठे हैं और दो वर्दीधारी जवान उनकी जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि आरोपी पीआरडी जवानों को ड्यूटी से हटा दिया गया है और पुलिस विभाग से उनकी संबद्धता समाप्त कर दी गयी है।
आरोपी पीआरडी जवानों (PRD jawans Deoria) की पहचान राजेंद्र मणि और अभिषेक सिंह के रूप में हुई है। पीड़ित 26 वर्षीय सचिन सिंह ने साल 2016 में मुंबई में एक ट्रेन एक्सिडेंट में अपने दोनों पैर खो दिए थे। वह एक सिम कार्ड सेलर के रूप में काम करते हैं और एक रेस्तरां में डिलीवरी बॉय के तौर पर भी काम करते हैं।
सचिन के अनुसार, वह शनिवार देर रात खाना खाकर घर लौट रहे थे। तभी उन्हें सड़क पर एक कछुआ दिखा। वह उसे उठाकर दुग्धेश्वरनाथ मंदिर के पास एक तालाब के पास ले गया और वहीं छोड़ दिया। सचिन ने बताया, तालाब से वापस आने के बाद, मैंने ड्यूटी पर तैनात दो PRD जवानों को देखा और उनसे पानी मांगा क्योंकि कछुए को पकड़ने के बाद मेरे हाथ से बदबू आ रही थी।
सचीन का आरोप है कि दोनों पीआरडी जवानों (PRD jawans Deoria) ने उसे जेल में डालने और पीटने की धमकी देनी शुरू कर दी। सचीन के ट्राईसाइकिल की चाभी भी छीन ली। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी। इस पूरी घटना का किसी ने छत से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल होने पर अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपी जवानों पर कार्रवाई की।
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..