Patwari Swallows Bribe : मध्य प्रदेश के कटनी में राजस्व विभाग के एक पटवारी ने रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने पर 5000 रुपये ही निगल लिए। सोमवार को जबलपुर लोकायुक्त की SPI की एक टीम ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा है, रंगेहाथों रिश्वत लेते पकड़े जाने पर कार्रवाई के डर से पटवारी ने रुपयों को चबाकर (Patwari Swallows Bribe) निगल लिया।
जमीन के मामले में मांगी थी रिश्वत
जानकारी के अनुसार, पटवारी गजेंद्र सिंह ने जमीन के एक मामले में शिकायतकर्ता चंदन सिंह लोधी से 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद लोधी ने मामले की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से की। जांच के बाद लोकायुक्त जबलपुर की टीम बिलहरी पहुंची और पटवारी गजेंद्र सिंह को उसके निजी कार्यालय में 4500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
ऑफिसर को काट लिया दांत
गिरफ्तार होते ही पटवारी रिश्वत की रकम (Patwari Swallows Bribe) गटक गया। टीम के अधिकारियों ने रिश्वत की रकम को उसके मुंह निकालने के कोशिश की तो पटवारी ने एक अधिकारी की अंगुली ही काट ली। इसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार उसके मुंह से रिश्वत के नोट लुगदी के रूप में निकाले गए।
500 के 9 नोट गटक गया
SPI के पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने कहा, बरखेड़ा गांव के एक व्यक्ति ने हमसे शिकायत की थी कि सिंह रिश्वत मांग रहा था। पैसे मिलने के बाद, पटवारी ने SPI टीम को देखा और पैसे (Patwari Swallows Bribe) निगल लिए। आरोपी पटवारी ने 500 के 9 नोटों को निगला था। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने कहा कि वह अब ठीक है। एसपी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है।
Read Also – MP Patwari Exam Scam : टॉपर को पूरे सब्जेक्ट का नाम तक नहीं पता! MP में कितने जिले, नहीं दे सकी जवाब
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.