Anju reaches Pakistan : पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर इन दिनों काफी ट्रेंड में है। हो भी क्यों ने अपने PUBG लव से मिलने सीमा ने इललीगल तरीके से भारत में एंट्री जो ली है। ATS और IB सीमा पर नजर रखे है। अब इस बीच एक और खबरी आई है जहां एक भारतीय महिला (Anju reaches Pakistan ), जो कि शादीशुदा है अपने कथित प्रेमी (फेसबुक फ्रेंड) से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई।
पति को बोला जयपुर और पहुंच गई पाकिस्तान
राजस्थान के भिवाड़ी जिले की रहने वाली शादीशुदा महिला एक ऐसे शख्स से मिलने पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत तक चली गई, जिससे उसकी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक पर दोस्ती हुई और प्यार हो गया। महिला का नाम अंजू है। उसने अपने पति से बताया कि वह कुछ दिनों के लिए जयपुर जा रही है। पर रविवार को अरविंद के होश तब उड़ गए जब उसे मीडिया के जरिए पता चला की उसकी पत्नी अंजू पाकिस्तान में है।
अरविंद ने मीडिया को बताया कि अंजू उनसे व्हाट्सएप के जरिए कॉन्टैक्ट में थी। रविवार शाम करीब 4 बजे उसने अरविंद को फोन किया और बताया कि वह लाहौर (Anju reaches Pakistan) में है और दो-तीन दिन में वापस आ जाएगी। जब अरविंद से अंजू के पाकिस्तान में कथित प्रेमी के बारे में पूछा गया तो अरविंद ने कहा कि उसे इस बात की जानकारी थी और उम्मीद जताई कि उनकी पत्नी अरविंद के पास वापस आ जाएगी।
2020 में अंजू ने बनवाया था पासपोर्ट
अरविंद राजस्थान के भिवाड़ी में काम करता है और अंजू भी एक प्राइवेट फर्म में बायोडाटा एंट्री ऑपरेटर के पोस्ट पर काम करती है। इंडिया टुडे से बात करते हुए, अरविंद ने बताया कि अंजू ने 2020 में अपना पासपोर्ट बनवाया था क्योंकि वो विदेश में जॉब के लिए अप्लाई करना चाहती थी।
दो बच्चों की मां है अंजू
अरविंद और अंजू के दो बच्चे हैं। अरविंद के साथ रहने के लिए अंजू ने ईसाई धर्म अपनाया था और अवरिंद से शादी की थी। अरविंद अपनी पत्नी अंजू, बच्चों और अंजू के भाई के साथ राजस्थान के भिवाड़ी में एक किराए के फ्लैट में रहता है। पुलसि के अनुसार, अंजू की बात उसके परिवार वालों से हुई है और उसने कहा है कि वो पाकिस्तान सिर्फ घूमने गई है। परिवार की तरफ से अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है।
फेसबुक फ्रेंड का नाम है नसरुल्लाह
मीडिया रिपोर्ट और अरविंद के अनुसार, गुरुवार को अंजू जयपुर जाने के बहाने भिवाड़ी स्थित अपने घर से निकली। इसके बाद वह अपने 29 साल के फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान निकल गई। ARY न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मेडिकल फिल्ड में काम करने वाले नसरुल्ला और अंजू कुछ महीने पहले फेसबुक पर दोस्त बने थे।
अंजू पाकिस्तानी पुलिस (Anju reaches Pakistan) के हिरासत में थी लेकिन उसके यात्रा दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद अंजू को रिहा कर दिया गया। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, सभी ट्रैवेल डॉक्यूमेंट्स सही पाए जाने के बाद अंजू को जाने की अनुमति दी गई। अंजू को सिक्योरिटी भी दी गई है ताकि उसके साथ कोई अप्रीय घटना न हो और जिससे देश का नाम खराब हो।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.