MP Patwari Exam Scam : मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के आरोपों के बाद ‘पटवारी’ (राजस्व विभाग कर्मचारी) भर्ती परीक्षा पर विवाद खड़ा हो गया। इसे (MP Patwari Exam Scam) एक और ‘व्यापम घोटाला’ करार दिया जा रहा है, जिसने सालों पहले मध्य प्रदेश को हिलाकर रख दिया था। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा 26 अप्रैल को हुई थी। इसके परिणाम मई और जून में घोषित किए गए थे।
हालाँकि, बड़ा विवाद (MP Patwari Exam Scam) तब शुरू हुआ जब यह बात सामने आई कि 10 में से 7 टॉपर एक ही परीक्षा केंद्र से थे, जो एक भाजपा विधायक द्वारा संचालित कॉलेज है। इन सात उम्मीदवारों में से एक पूनम राजावत भी हैं, जो कुल मिलाकर तीसरे स्थान पर रहीं। मध्य प्रदेश सरकार की परीक्षा देने वाले 9.8 लाख उम्मीदवारों में से 9,000 ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई।
सरल सवालों के भी नहीं दिए जवाब
टॉप करने के बाद जब एक मीडिया हाउस के पत्रकार ने पूनम का इंटरव्यू लिया और उनसे परीक्षा से संबंधित कुछ सवाल किये तो, पून राजावत परीक्षा से संबंधित कुछ बुनियादी सवालों के जवाब भी नहीं दे सकी। यहां तक की परीक्षा के 8 विषयों के नाम भी नहीं बता सकी। पत्रकार ने जब उनसे पूछा कि मध्यप्रदेश में कितने जिले हैं, तो पूनम इसका भी जवाब नहीं दे सकी। जबकि उनका नाम टॉप 10 लिस्ट में है।
मीडिया हाउस के रिपोर्टेर से बात करते हुए, पूनम ने कहा कि नतीजों के बाद पहले तो वह बहुत खुश थीं, लेकिन घोटाले के आरोपों के बारे में सुनकर उनका परिवार हैरान था। पूनम राजावत ने कहा- मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन लोगों ने सवाल उठाए और घोटाले का आरोप लगाया, जिसने मुझे डिप्रेशन में धकेल दिया।
अपने परिवार के बारे में बात करते हुए, पूनम ने बताया कि उनके पिता एक सुरक्षा गार्ड हैं, जबकि उनकी माँ, जो कैंसर से जूझ रही हैं, एक सैलून चलाती थीं। पूनम तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। बातचीत के दौरान, पूनम से परीक्षा की तैयारियों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह पिछले तीन सालों से परीक्षा की तैयारी कर रही थीं।
हालांकि, पटवारी परीक्षा के सब्जेक्ट्स के बारे में पूछे जाने पर, पूनम सभी आठ विषयों का नाम नहीं बता सकीं। पूनम ने यह भी कन्फर्म किया कि उन्होंने 18 मार्च को एनआरआई कॉलेज में परीक्षा दी थी।
पूनम की आंसरशीट Viral
पूनम ने इस पर कोई कमेंट नहीं किया कि उनके कठिन सवालों के जवाब सही कैसे थे, जबकि उन्होंने परीक्षा में काफी सरल सवालों के गलत जवाब दिए थे। पूनम से आगे पूछा गया कि उसने वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के सभी गलत ऑप्शन (ऐसे सवाल जिसके सारे ऑप्शन गलत होते हैं) वाले प्रश्नों पर आपत्ति क्यों नहीं उठाई।
पूनम कहा- यह पूरी तरह से परीक्षा प्राधिकार पर निर्भर है, मैं इस पर कमेंट नहीं कर सकती कि कोई भी विकल्प (वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के साथ) सही क्यों नहीं था। पूनम ने कहा- ‘मैं एक लो-प्रोफाइल परिवार से हूं, जहां हम सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं, इसलिए मैंने कोई आपत्ति नहीं जताई।’
पटवारी परीक्षा से रिलेटेड सरल प्रश्नों का उत्तर देने में विफल रहने के बाद, पूनम ने इससे रिलेटेड कोई भी सवाल पूछने से इनकार कर दिया। पूनम राजावत ने कहा- मैं टेंशन और तनावग्रस्त हूं, इसलिए अभी कोई जवाब नहीं दे सकती। उन्होंने कहा, अगर परीक्षा में कोई अनियमितता (MP Patwari Exam Scam) हुई तो मैं कमेंट नहीं कर सकती, उस दिशा में जांच की जानी चाहिए।
पूनम ने कहा कि घोटाले में अगर कोई शामिल है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए लाखों रुपये देने के आरोप पर पूनम और उनके परिवार ने कहा कि किसी पर उंगली उठाने से पहले उचित जांच होनी चाहिए।
VIDEO –
Video Source – The Lallantop
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.\