Income Tax Return : अगर आपको भी इंकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करना है तो देर बिलकुल न करें। क्योंकि वित्त मंत्रालय ITR दाखिल करने की समयसीमा को अब बढ़ाने नहीं वाला है। 31 जुलाई तक अपना ITR दाखिल (Income Tax Return) कर दें, वरना तय समय सीमा पर ITR दाखिल नहीं किया तो भारी भरकम जुर्माना भी देना होगा।
इस साल पिछले साल से ज्यादा रिटर्न दाखिल होंगे
राज्य सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा कि वित्त मंत्रालय Income Tax Return (ITR) दाखिल करने की 31 जुलाई की समयसीमा को बढ़ाने पर विचार नहीं कर रहा है। उन्होंने आयकरदाताओं से जल्द से जल्द अपना रिटर्न दाखिल करने को कहा है। मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू में कहा- हमें उम्मीद है कि इस साल पिछले साल से ज्यादा रिटर्न दाखिल होंगे। पिछले 31 जुलाई तक लगभग 5.83 करोड़ इंकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए थे, जो आकलन साल 2022-23 के लिए रिटर्न दाखिल करने का आखिरी दिन था।
आखिरी समय का न करें इंतजार
मल्होत्रा ने कहा- ITR (Income Tax Return) दाखिल करने की स्पीड पिछले साल की तुलना में बहुत तेज है। हम लोगों को सलाह देंगे कि वे आखिरी समय का इंतजार नहीं करें और समयसीमा में किसी भी विस्तार की उम्मीद नहीं करें। इसलिए मैं उन्हें जल्द से जल्द अपना टैक्स रिटर्न दाखिल करने की सलाह दूंगा, क्योंकि 31 जुलाई की समयसीमा तेजी से नजदीक आ रही है।
टैक्स कलेक्शन टार्गेट के संबंध में मल्होत्रा ने कहा यह कमोबेश 10.5 परसेंट वृद्धि के लक्ष्य के अनुरूप है। मल्होत्रा ने कहा कि जहां तक GST की वृद्धि का सवाल है यह अबतक 12 परसेंट है। हालांकि दर में कटौती के कारण उत्पाद शुल्क के मोर्चे पर वृद्धि दर 12 परसेंट से कम है।
उन्होंने कहा कि वास्तव में यह अभी निगेटिव है और एक बार टैक्स दरों में कटौती का प्रभाव ख्तम हो जाएगा तो, टार्गेट हासिल करने की उम्मीद है। आम बजट 2023-24 के अनुसार, सरकार को चालू वित्त वर्ष में 33.61 लाख करोड़ रुपये की सकल कर (Gross Tax) प्राप्ति की उम्मीद है।
टाइम पर नहीं किया ITR, तो देना होगा 5 हजार रुपये का जुर्माना
अगर कोई टैक्स पेयर समयसीमा यानी 31 जुलाई तक ITR (Income Tax Return) दाखिल नहीं कर पाता है तो उसे जुर्माना देना पड़ेगा। आयकर विभाग के अुसार, 31 जुलाई के बाद ITR दाखिल करने पर करदाता को पांच हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा। विभाग के अनुसार, मूल्यांकन वर्ष 2023-24 के लिए 11 जुलाई तक दो करोड़ से ज्यादा ITR दाखिल हो चुके हैं। पिछले साल यह आंकड़ा 20 जुलाई तक पार हुआ था।
भारतियों ने क्रेडिट कार्ड से खर्च दिए 1.4 लाख करोड़ रुपये
क्रेडिट कार्ड से खर्च मई महीने में रिकॉर्ड 1.4 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। RBI के हालिया आंकड़ों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष में पूरे साल के दौरान क्रेडिट कार्ड खर्च या उस पर बकाया राशि एक दायरे में रहीं, पर इस साल यह मासिक आधार पर पांच परसेंट बढ़ी है। इस साल इस्तेमाल होने वाले क्रेडिट कार्ड के नंबर्स जनवरी के मुकाबले 50 लाख से ज्यादा बढ़कर मई में रिकॉर्ड 8.74 करोड़ पहुंच गए।
मई 2023 में 1.4 लाख करोड़ का रिकॉर्ड
नए कार्ड की बात करें तो 20 लाख का इस्तेमाल चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीने में ही हुआ है। जनवरी 2023 में देश में 8.24 करोड़ एक्टिव क्रेडिट कार्ड थे। यह नंबर तेजी से बढ़ रही है और फरवरी में यह 8.33 करोड़, मार्च में 8.53 करोड़, अप्रैल में 8.65 करोड़ कार्ड पर पहुंच गई। RBI के अनुसार, क्रेडिट कार्ड से खर्च वित्त वर्ष 2022-23 में पूरे साल में 1.1-1.2 लाख करोड़ रुपये रहा, पर चालू वित्त वर्ष में यह मई में 1.4 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।
क्रेडिट कार्ड के मामले में HDFC बैंक टॉप पर
सेंट्रल बैंक ने बताया कि एक क्रेडिट कार्ड से एवरेज खर्च भी 16,144 रुपये महीने की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। HDFC बैंक के मई में सबसे ज्यादा 1.81 करोड़ एक्टिव कार्ड थें। क्रेडिट कार्ड पर बकाया के मामले में 28.5 परसेंट की हिस्सेदारी के साथ बैंक शीर्ष पर रहा। दूसरे स्थान पर SBI कार्ड के 1.71 करोड़ इस्तेमाल में थे। इसके बाद ICICI बैंक के 1.46 कार्ड इस्तेमाल में थे। एक्सिस बैंक 1.24 करोड़ से अधिक क्रेडिट कार्ड के साथ चौथे पोजिशन पर रहा।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles